Video:“रन फॉर राजीव मैराथन” में शामिल हुए युवा धावक, दिया गया एकता और भाईचारा का संदेश
रायपुर/नवप्रदेश। Marathon : आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77 वीं जयंती पुरे देशभर सहीत छत्तीसगढ़ में मनाया जा रहा है। भारत में कंप्यूटर क्रांति की शुरुआत कर डिजिटल भारत की नींव रखने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ में युवा कांग्रेस द्वारा आज प्रदेश भर में विविध आयोजन किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने आज सुबह राजधानी रायपुर में राजीव गांधी की स्मृति में “रन फॉर राजीव मैराथन” (Marathon) का आयोजन किया। आयोजन को पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मैराथन में सैकड़ों धावकों ने हिस्सा लिया। यह दौड़ राजीव गांधी चौक से प्रारंभ होकर शहीद विद्याचरण शुक्ल चौक, भीमराव अंबेडकर चौक, शास्त्री चौक से होकर राजीव गांधी चौक पर समाप्त हुई। मैराथन को जीतने वाले प्रतिभागी को 11 हजार रुपये का प्रथम पुरस्कार दिया गया।
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में भी राजीव जयंती पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिसमे उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान, विभिन्न खेलों के आयोजन, रक्तदान जैसे कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने “रन फॉर राजीव मैराथन” आयोजन अवसर पर कहा कि आधुनिक भारत के स्वप्न दृष्टा राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर प्रदेश युवा ने ढाई किलोमीटर की दौड़ (Marathon) लगाई। इसका उद्देश्य प्रदेश में एकता और भाईचारा बना रहे और जिन सामाजिक उद्देश्यों की पूर्ति का स्वप्न राजीव गांधी देखा करते थे उन कार्यों को पूरा करने का प्रण लिया गया।
देखिये वीडियो –