Video: 'पुष्पा 2' का ट्रेलर लॉन्च सिर्फ बिहार के 'पटना' में ही क्यों? मेकर्स ने बताई वजह…Pushpa 2 trailer Launch

Video: ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर लॉन्च सिर्फ बिहार के ‘पटना’ में ही क्यों? मेकर्स ने बताई वजह…Pushpa 2 trailer Launch

Video: Why was the trailer launch of 'Pushpa 2' only in 'Patna' of Bihar? Makers told the reason…Pushpa 2 trailer Launch

pushpa 2 trailer hindi

-‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर पटना शहर में ही क्यों लॉन्च किया इसकी वजह अब सामने आ

pushpa 2 trailer hindi: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था। फिल्म का ट्रेलर बिहार के पटना में एक भव्य समारोह में लॉन्च किया गया। इसके लिए लाखों फैंस जुटे। ट्रेलर को यूट्यूब पर कुछ ही घंटों में 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। 2 मिनट 48 सेकेंड का ये ट्रेलर होश उड़ा देने वाला है।

जिन लोगों को वास्तविक लॉन्च इवेंट में बड़े स्क्रीन पर ट्रेलर का अनुभव मिला, वे वास्तव में भाग्यशाली हैं। लेकिन आप सोच रहे होंगे कि मेकर्स ने ‘पुष्पा 2 (pushpa 2 trailer hindi) का ट्रेलर पटना शहर में ही क्यों लॉन्च किया। इसकी वजह अब सामने आ गई है। पुष्पा 2: द रूल के साउंड रिकॉर्डिस्ट रेसुल पुकुट्टी ने हाल ही में ‘जूम’ को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने कहा ‘पटना शहर में पुष्पा 2 का ट्रेलर लॉन्च करने का एकमात्र कारण यह है कि वहां के लोग आम लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

पुष्पा: द राइज की हिट के तीन साल बाद इसका सीक्वल आ रहा है। पुष्पा के पहले एपिसोड को बिहार के दर्शकों ने सचमुच हाथोंहाथ लिया था। पुष्पा की चाल-ढाल, उनके डायलॉग्स, डांस स्टाइल सब वहां के लोगों ने कॉपी किया। ‘श्रीवल्ली गाना वहां इतना लोकप्रिय हुआ कि एक भोजपुरी गायक ने इसका भोजपुरी वर्जन बना डाला। फिल्म टीवी पर रिलीज होने के बाद बिहार में सबसे ज्यादा देखी गयी। तो मेकर्स ने कुछ इस अंदाज में वहां के लोगों का शुक्रिया अदा किया।

पुष्पा: द रूल 5 दिसंबर को रिलीज होगी। अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फाजिल मुख्य भूमिकाओं में हैं। एक्ट्रेस श्रीलीला का एक आइटम सॉन्ग है। पहले यह फिल्म इसी साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन अक्सर फिल्म की रिलीज डेट टाल दी जाती थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *