Video Sex Call Center Busted : CBI ने फोन और Video Sex कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, बचाईं गईं 17 लड़िकयां

Video Sex Call Center Busted : CBI ने फोन और Video Sex कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, बचाईं गईं 17 लड़िकयां

Video Sex Call Center Busted,

मुंबई, नवप्रदेश। मुंबई में क्राइम ब्रांच की टीम ने फोन और वीडियो सेक्स कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। जब पुलिस ने दबिश दी तो सेंटर में 17 महिलाएं समेत कुछ छात्राएं (Video Sex Call Center Busted ) भी इस दलदल में फंसी हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि इसका शुल्क 270 रुपए से शुरू होकर 10 हजार रुपए तक रखा गया था। हालांकि पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि इसकी सेक्सटॉर्शन से तो कोई कड़ी नहीं जुड़ी है। वहीं पुलिस ने कॉल सेंटर के मालिक को गिरफ्तार (Video Sex Call Center Busted ) किया। मामले में पुलिस कॉल सेंटर मालिक से पूछताछ कर रही है

बता दें कि यह पूरी कार्रवाई मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 11 ने की है। मामले में पुलिस को उम्मीद है कि कई बड़े खुलासे (Video Sex Call Center Busted ) हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *