Video : पुराने मामले में फरार चल रहे कांग्रेस नेता के घर पुलिस की दबिश… रेड की सूचना लीक,पुलिस लौटी बैरंग…

Video : पुराने मामले में फरार चल रहे कांग्रेस नेता के घर पुलिस की दबिश… रेड की सूचना लीक,पुलिस लौटी बैरंग…

Video: Police raid at the house of the absconding Congress leader in the old case… Raid information leaked, police returned bereft…

Police Raid

कोरबा/नवप्रदेश। Police Raid : कांग्रेस के युवा नेता के घर पुलिस की सुबह सुबह दबिश से शहर की फिजा एक बार गर्म हो गई है। हालांकि पुलिस के रेड से पहले ही युवा नेता को खबर मिल गई थी और वह फरार हो गया, जिससे पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा है।

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के युवा नेता विकास सिंह पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। माना जा रहा है कि राजनीतिक संरक्षण की वजह उनकी गिरफ्तारी अभी तक नही हो सकी है।

Video: Police raid at the house of the absconding Congress leader in the old case… Raid information leaked, police returned bereft…
Police Raid

गुरुवार की सुबह युवा नेता विकास सिंह को गिरफ्तार करने पुलिस बल विकास सिंह के एसईसीएल आवास पहुंची, लेकिन युवा नेता घर से फरार मिले। माना जा रहा हैं कि पुलिस के दबिश (Police Raid) की जानकारी रेड से पहले ही लीक हो चुकी थी। जिसकी वजह से कांग्रेसी नेता पुलिस के पहुंचने से पहले ही घर गायब हो चुके थे।

इस संबंध में कोरबा नगर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार साहू ने बताया कि पूर्व के मामले में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है। इसी कड़ी 420 के मामले में फरार चल रहे विकास सिंह के घर पर छापामार (Police Raid) कार्यवाही की गई। पुलिस रेड की जानकारी मिलते ही आरोपी घर से फरार हो गया है। उसके अन्य ठिकानों पर खोजबीन की जा रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *