Video Of Drug Addict Girls Viral : ट्रेन में चढ़ते ही रातभर सिगरेट और गांजा फूंकने में लगी थी लड़कियां, वीडियो हो रहा वायरल, रेलवे करेगा कार्रवाई...

Video Of Drug Addict Girls Viral : ट्रेन में चढ़ते ही रातभर सिगरेट और गांजा फूंकने में लगी थी लड़कियां, वीडियो हो रहा वायरल, रेलवे करेगा कार्रवाई…

नई दिल्ली,  नवप्रदेश। भारतीय रेलवे में यात्रा करते समय कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि कोई खुलेआम ऐसा कैसे कर सकता है! इस बार भी ट्विटर पर जो वीडियो सामने आया है, वो शर्मसार करने वाला (Video Of Drug Addict Girls Viral) है।

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक लड़की खुलेआम धूम्रपान कर रही है, जबकि सार्वजनिक स्थानों समेत ट्रेन के अंदर धूम्रपान करना मना है। ट्विटर यूजर ने तो वीडियो शेयर करते हुए ये दावा भी किया है कि लड़कियों ने ट्रेन में रातभर गांजा पिया है।

ट्विटर यूजर @Parmana93518260 ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस वीडियो को टैग करते हुए लिखा है, ‘इन लड़कियों ने रातभर गांजा और सिगरेट पिया (Video Of Drug Addict Girls Viral) है।

ये लोग आसनसोल में टाटा कटिहार ट्रेन में चढ़ी थीं।’ ट्विटर यूजर के वीडियो पर रेलवे ने कमेंट किया है और यात्रा की जानकारी (पीएनआर, ट्रेन नंबर और मोबाइल नंबर) मांगी है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन पूरी तरह से ठसाठस भरी हुई है और उसमें काफी भीड़ है। इसी दौरान एक लड़की बाथरूम के पास खड़ी दिखाई देती है और वह धूम्रपान कर रही (Video Of Drug Addict Girls Viral) है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *