Video Meet-Up : सरकार ने उठाया नेत्रहीन बहनें चंदा और रिया के इलाज का बीड़ा |

Video Meet-Up : सरकार ने उठाया नेत्रहीन बहनें चंदा और रिया के इलाज का बीड़ा

Video Meet-Up : The government took the initiative to treat blind sisters Chanda and Riya

Video Meet-Up

रायपुर/नवप्रदेश। Video Meet-Up : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेत्रहीन बालिकाओं चंदा और रिया के इलाज का बीड़ा उठाया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रामानुजगंज में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दोनों बच्चियों का इलाज देश के जिस अस्पताल में भी होगा, राज्य शासन उनका पूरा खर्चा वहन करेगी।

दिल्ली या चेन्नई (Video Meet-Up) जहाँ जरूरत होगी भेजेंगे। अस्पताल के स्टॉफ के साथ बच्चियों और मां को भेजा जायेगा। कल आरागाही गांव के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में अपनी मां अनति देवी के संग दो नेत्रहीन बेटियां आई थी। मुख्यमंत्री ने कल भेंट मुलाकात में रो रही अनति देवी से कहा था कि आप चिंता ना करें, बच्चों के इलाज के लिए हरसंभव मदद की जाएगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *