Video Meet-Up : बुजुर्ग का On Spot बना राशन कार्ड, बोली महिला- बघेल बहुत बने हे

Video Meet-Up : बुजुर्ग का On Spot बना राशन कार्ड, बोली महिला- बघेल बहुत बने हे

Video Meet-Up: One Spot of the Elderly became the Ration Card, the woman said – Baghel has become a lot

Video Meet-Up

रायपुर/नवप्रदेश। Video Meet-Up : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज ‘भेंट-मुलाकात‘ के दूसरे दिन रामानुजगंज विधानसभा दौरे के बाद डौरा दौरे पर पहुँचे। इस दौरान सीएम ने मौके पर पहुंची एक बुजुर्ग महिला के दर्द को समझते हुए उन्हें राशन कार्ड बनाकर दिया, जिसके बाद सीएम पर आशीर्वाद की वर्षा की गई।

दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आज डौरा में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला कबिलासो उस वक्त भावुक हो गईं जब उनकी मांग पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभी इसी वक्त बुजुर्ग महिला का राशन कार्ड बनाकर दीजिये।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर आधे घँटे के भीतर ही महिला का राशनकार्ड बन गया। मुख्यमंत्री ने राशनकार्ड देते हुए बुजुर्ग महिला से पूछा अब तो खुश हो दाई।

मुख्यमंत्री के इतना कहते (Video Meet-Up) ही कबिलासो भावुक हो उठी और उनके दोनों हाथ आशीर्वाद देने के लिए मुख्यमंत्री के सर पर रख दिये । मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता देखते ही चौपाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *