Video : भारी बारीश ने किया राजधानी को जलमग्न, नालियों का पानी घर में, निगम फिसड्डी साबित

Video : भारी बारीश ने किया राजधानी को जलमग्न, नालियों का पानी घर में, निगम फिसड्डी साबित

Video: Heavy rain submerged the capital, water drains into the house, corporation proved to be a waste

Havy Rain

रायपुर/नवप्रदेश। Havy Rain : शनिवार को हुई इस वर्ष की सबसे तेज बारिश ने पूरे रायपुर शहर को जलमग्न कर दिया। रायपुर शहर के जिस क्षेत्र में जाओ, पानी ही पानी दिखा, इससे ये तो तय हो गया कि जलनिकासी की व्यवस्था पूरी फेल है।

दोपहर के बाद हुई करीब एक घंटे की तेज झमाझम बारिश से रायपुर शहर की मुख्य सड़कें लबालब हो गईं। उफनाए नालों का पानी बस्तियों, कॉलोनियों और घरों में भर गया। कई निचले इलाकों में हालात चिंताजनक हो गए।

Video: Heavy rain submerged the capital, water drains into the house, corporation proved to be a waste
Havy Rain

कई इलाकों के घर में घुसा पानी

घण्टेभर से हुई लगातार तेज बारिश (Havy Rain) ने शहर का जयस्तंभ चौक, लालगंगा सहित कई इलाकों में जलमग्न हो चुका था। जीई रोड पर पूरी तरह पानी भरा था। नगर घड़ी चौक पर घुटनों तक पानी बह रहा था। राजा तालाब, प्रोफेसर कॉलोनी, अवंति विहार, जल विहार कॉलोनी, रेलवे स्टेशन रोड, विशाल नगर, समता कॉलोनी, चौबे कॉलोनी, जगन्नाथ नगर, बांसटाल, मोदहापारा जैसे क्षेत्रों में लोगों के घरों में पानी घुस गया। गलियों में घुटनों से ऊपर पानी था। मोदहापारा की सड़क को तो दुर्घटना की आशंका में बंद कर दिया गया। आवाजाही एकदम से बंद हो गई। इसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

मौसम विभाग के मुताबिक शाम 5 बजे तक रायपुर में 30 मिलीमीटर से अधिक पानी बरस चुका था।

शॉपिंग कॉम्पलेक्स और थाने में भरा पानी

सबसे व्यस्त इलेक्ट्रॉनिक्स बाजारों में से एक लालगंगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स में पानी घुस गया। उसके भूतल वाले हिस्से में दुकानों में पानी जाने से इलेक्ट्रॉनिक सामानों के नुकसान की आशंका है। आजाद चौक थाने में भी पानी (Havy Rain) भरा है। इसकी वजह से पुलिसकर्मियों को दिक्कत उठानी पड़ रही है। घुटनों के ऊपर तक गंदे पानी भरे रास्तों से होकर लोग मजबूरी में आवाजाही कर रहे थे।

Video: Heavy rain submerged the capital, water drains into the house, corporation proved to be a waste
Havy Rain

मौसम केंद्र द्वारा दर्ज की गई ये आंकड़े –

बीजापुर 25.5 मिली मीटर
दंतेवाड़ा 0.0 मिलीमीटर
दुर्ग 0.0 मिलीमीटर
डूमर बहार 12.0 मिलीमीटर
कवर्धा 1.0 मिलीमीटर
कांकेर 5.5 मिलीमीटर
लखनपुर 4.5 मिलीमीटर
महासमुंद 10.5 मिलीमीटर
महासमुंद कृषि विज्ञान केंद्र 3.0 मिली मीटर
नारायणपुर 0.0 मिलीमीटर राजनांदगांव 22.5 किलोमीटर

देखिये ये वीडियो –

https://youtu.be/cMb5boT8DwA

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *