VIDEO: राम मंदिर की छत टपकने के बाद अब नई संसद की छत हुई लीक.., पानी टपकने पर लगाना पड़ा ड्रम…

VIDEO: राम मंदिर की छत टपकने के बाद अब नई संसद की छत हुई लीक.., पानी टपकने पर लगाना पड़ा ड्रम…

VIDEO: After the roof of Ram Mandir leaked, now the roof of the new parliament has started leaking.., a drum had to be installed when water started leaking…

The roof of the new parliament has leaked

-दिल्ली में बुधवार को भारी बारिश हुई है इसके चलते कई इलाको में पानी भर गया

नई दिल्ली। The roof of the new parliament has leaked: नई संसद का एक वीडियो विपक्ष ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जबकि राम मंदिर की छत में रिसाव अभी भी ताजा है। चूंकि नई संसद की छत टपकने लगी है। इसलिए पानी इक_ा करने के लिए नीचे एक बड़ा ड्रम रखा गया है। इस वीडियो को कांग्रेस सांसद ने शेयर किया है और इसका कैप्शन दिया है, ‘बाहर पेपर लीक, अंदर छत लीक।

इस वीडियो को तमिलनाडु के विरुधुनगर से सांसद मणिकम टैगोर ने पोस्ट किया है। यह वायरल होने लगा है और इस वीडियो से सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी मोदी सरकार (The roof of the new parliament has leaked) की आलोचना की है। यह लीक संसद की लॉबी में हो रही है, जिसका इस्तेमाल राष्ट्रपति करते हैं। दिल्ली में भारी बारिश हो रही है। टैगोर ने कहा कि नई संसद बने एक साल हो गया है। सपा के अखिलेश यादव ने कहा कि पुरानी संसद नई से कहीं बेहतर थी। पुराने सांसद भी वहां आकर मिल सकते हैं।

अखिलेश ने व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कहा है कि जब तक अरबों की लागत से बनी संसद से पानी टपकाने (The roof of the new parliament has leaked) का कार्यक्रम पूरा नहीं हो जाता, हम पुरानी संसद में क्यों नहीं चले जाते। इससे भी आगे बढ़ते हुए अखिलेश ने बीजेपी को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि बीजेपी सरकार द्वारा बनाई गई हर नई छत क्या जानबूझकर डिजाइन का हिस्सा नहीं है।

दिल्ली में बुधवार को भारी बारिश हुई है। इसके चलते कई इलाके झील बन गए हैं। हालांकि गुरुवार को भी सुबह सड़कों पर पानी कम नहीं हुआ है। अगर आज बारिश हुई तो दिल्ली में बाढ़ की स्थिति बनने की आशंका है। उधर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में विधानसभा में बारिश का पानी जमा होने के वीडियो सामने आए हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *