Vice President Election : उपराष्ट्रपति चुनाव का एलान, जानें अधिसूचना जारी होने से लेकर मतदान तक की तारीख

Vice President Election : उपराष्ट्रपति चुनाव का एलान, जानें अधिसूचना जारी होने से लेकर मतदान तक की तारीख

IAS Transfer Breaking: 25 IAS transferred, Collectors of many districts changed, see list

IAS Transfer Breaking

नई दिल्ली/नवप्रदेश। Vice President Election : चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए तारीखों का एलान कर दिया है। बताया गया है कि चुनाव के लिए अधिसूचना पांच जुलाई को जारी होगी। उम्मीदवार इसके लिए 19 जुलाई तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। चुनाव के लिए आयोग ने छह अगस्त की तारीख तय की है।

6 अगस्त को होगी वोटिंग

उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election) के लिए नोटिफिकेशन 5 जुलाई को जारी किया जाएगा तो वहीं नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 19 जुलाई 2022 रखी गई है। इसके बाद उम्मीदवारों की स्क्रूटनी 20 जुलाई को की जाएगी। प्रत्याशी वापस लेने की आखिरी तारीख 22 जुलाई होगी। अगर राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान की जरूरत पड़ती है तो उसके लिए 6 अगस्त को वोट डाले जाएंगे। मतदान का समय सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रहेगा। मतदान के दिन ही वोटों की गिनती भी की जाएगी और रिजल्ट भी जारी किए जाएंगे।

उपराष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है?

आपको बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में संसद के दोनों सदनों (Vice President Election) के सदस्य भाग लेते हैं। इस चुनाव में मनोनीत सांसद भी मतदान कर सकते हैं। इस तरह से देखें तो उपराष्ट्रपति चुनाव में राज्यसभा के चुने हुए 233 सदस्य और 12 मनोनीत सदस्यों के साथ ही लोकसभा के 543 चुने हुए सदस्य और दो मनोनीत सदस्य मतदान करते हैं, हालांकि, ऐसा राष्ट्रपति चुनाव में नहीं होता है, उसमें दोनों सदन के सदस्य के साथ-साथ विधायक भी मतदान करते हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *