Vehicle Burnt : कोरबा जिले के इस क्षेत्र में तेंदूपत्ता से लदा वाहन जलकर खाक

Vehicle Burnt : कोरबा जिले के इस क्षेत्र में तेंदूपत्ता से लदा वाहन जलकर खाक

Vehicle Burnt: In this area of ​​Korba district, a vehicle loaded with Tendupatta was burnt to ashes.

Vehicle Burnt

कोरबा/नवप्रदेश। Vehicle Burnt : गर्मी की आहट के साथ ही आगजनी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बिंझरा में तेंदूपत्ता से भरी एक ट्रक में आग लग गई। जब तक दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग को काबू करने की कोशिश करती तब तक ट्रक और उसमें लोड तेंदूपत्ता पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। आग कैसे और किन परिस्थितियों में लगी है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

जानकारी के मुताबिक ट्रक में पेंड्रा से कटघोरा के कसनिया डिपो के लिए तेंदूपत्ता लाया जा रहा था।आगजनी की सूचना पर कटघोरा पुलिस व दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से सूरज की तपिश तेज हो गई है और लगातार शहर (Vehicle Burnt) और ग्रामीण क्षेत्रों में आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *