Vedansh Rice Mill Sealed : वेदांश राइस मिल सील, जांच में 9,700 क्विंटल धान कम पाया गया
Vedansh Rice Mill Sealed
जशपुर जिले में अवैध धान परिवहन, भंडारण (Vedansh Rice Mill Sealed) और खपत के मामलों पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर विकासखंड बगिया स्थित वेदांश राइस मिल को गंभीर अनियमितता पाए जाने के बाद सील कर दिया गया है। जांच के दौरान मिल परिसर में धान के भौतिक सत्यापन में लगभग 9,700 क्विंटल धान की कमी पाई गई, जिसे प्रशासन ने गंभीर वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितता माना है।
संयुक्त जांच में सामने आई भारी गड़बड़ी
कलेक्टर के निर्देशानुसार खाद्य विभाग, राजस्व विभाग और मार्कफेड की संयुक्त जांच टीम ने राइस मिल (Vedansh Rice Mill Sealed) का निरीक्षण किया। जांच के दौरान उपलब्ध अभिलेखों और मौके पर मौजूद धान के भौतिक स्टॉक का मिलान किया गया, जिसमें भारी अंतर सामने आया। दस्तावेजों में दर्शाई गई मात्रा की तुलना में वास्तविक स्टॉक काफी कम पाया गया, जिससे अवैध खपत या परिवहन की आशंका प्रबल हो गई।
पारदर्शिता के निर्देश, आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
कलेक्टर रोहित व्यास ने स्पष्ट किया है कि जिले में धान से जुड़ी किसी भी गतिविधि चाहे वह परिवहन हो, भंडारण हो या खपत में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी राइस मिलों और संबंधित संस्थानों की सघन निगरानी की जाए और जहां भी अनियमितता मिले, वहां त्वरित और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
आगे की जांच शुरू
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने वेदांश राइस मिल (Vedansh Rice Mill Sealed) को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है और विस्तृत जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जांच के आधार पर संबंधित राइस मिल प्रबंधन के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई से जिले में धान खरीदी और भंडारण व्यवस्था में पारदर्शिता सुनिश्चित करने का स्पष्ट संदेश गया है।
