Vande Mataram 150 Years : सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में शिक्षा संकाय द्वारा वंदे मातरम् व बाल दिवस का कार्यक्रम आयोजित

Vande Mataram 150 Years

Vande Mataram 150 Years

सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय, नवापारा (राजिम) के शिक्षा संकाय द्वारा “वंदे मातरम् की 150वीं दिवस” एवं “बाल दिवस” का आयोजन () संयुक्त रूप से किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक प्राध्यापक नयना पहाड़िया, प्रीति शाह, डॉ. सारिका साहू, चंद्रहास साहू, अखिलेश शर्मा, लोमश साहू, डॉ. संतोष शर्मा, ज्ञान प्रकाश साहू उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुवात प्राचार्य डॉ. शोभा गावरी एवं उप प्राचार्य डॉ. मनोज मिश्रा के द्वारा सरस्वती माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

“वंदे मातरम्” बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय द्वारा सन् 1875 में रचित यह अमर गीत स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक रहा है और आज राष्ट्रीय गीत का दर्जा प्राप्त है। 150 वर्ष पूरे होने पर आयोजित यह स्मरणोत्सव का उद्देश्य युवा पीड़ी में एकता, देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव को मजबूत करना था।

“बाल दिवस” भारत में प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। बाल दिवस बच्चों को समर्पित भारत का एक राष्ट्रीय त्योहार है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना व उनके विकास एवं शिक्षा के महत्व को उजागर करना है।

आगे इन कार्यक्रमों में भाषण, गीत इत्यादि में क्रमशः योगेन्द्र साहू, वंदना, राहुल “कच्चा घड़ा”, लालचंद “बचपन की कहानी”, पूनम देवी “नन्हा मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं” पर प्रस्तुति दी।

इस कार्यक्रम में प्रशिक्षु शिक्षकों में दीपक साहू, मनीष कुमार, लाल कृष्ण, सुमीत कुमार, रोहित कुमार, गोपेश साहू, केशरी कश्यप, खिलेश्वरी, भारती मंडल, तारिणी सहित बी.एड. प्रथम सेमेस्टर के समस्त प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन सहायक प्राध्यापक नयना पहाड़िया ने किया।

You may have missed