Vaishali Takkar Suicide : वैशाली ठक्कर की मौत के बाद हो रहा ये वीडियो वायरल, जिंदगी को लेकर कही थी ये बात…

Vaishali Takkar Suicide : वैशाली ठक्कर की मौत के बाद हो रहा ये वीडियो वायरल, जिंदगी को लेकर कही थी ये बात…

Vaishali Takkar Suicide

मुंबई, नवप्रदेश। टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर अब इस दुनिया में नही हैं. उन्होंने पंखे से फंदा लगा, उससे लटक कर अपनी जान ले ली। पुलिस ने वैशाली की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं जांच की शुरुआत कर दी है कि आखिर वैशाली ने अपनी जान क्यों ली?

वो लड़की जो कुछ दिन पहले लोगों को जिंदगी के खूबसूरत होने की नसीहत दे रही थी, उसे ही सुसाइड करने की जरूरत क्यों पड़ी? वैशाली कुछ दिन पहले अस्पताल में एडमिट हुई थीं, जहां से उन्होंने लोगों से अपनी जिंदगी से खिलवाड़ ना करने की अपील की थी।

जिंदगी से प्यार करने वाली वैशाली को क्या हुआ?

वैशाली एक जिंदादिल लड़की थीं. वो एक्टिंग में तो एक्टिव थी ही, साथ ही अपना यूट्यूब चैनल भी चलाती थीं. वैशाली मानती थी कि अगर एक जगह से काम ना बने तो इंसान को दूसरे रास्ते देखने चाहिए। फिलहाल एक्टिंग की दुनिया से दूर वैशाली काम की तलाश में तो थीं,

लेकिन उन्होंने नाम कमाने का एक और जरिया चुन लिया था। वो खाली रहने के बजाए कुछ ना कुछ करने में विश्वास रखती थीं। अपने एक वीडियो के जरिए उन्होंने लोगों को समझाया था कि हेल्दी जीवन जीना कितना जरूरी होता है।

वैशाली ने मौत के तीन हफ्ते पहले एक शॉर्ट वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था। वैशाली ने कहा- ये जो लाइफ है ना दोस्त, ये बहुत कीमती है। तुम लोगों ने अपने फालतू के पचड़ों में जो जिंदगी झंड की हुई है ना इसे बंद कर दो। बाहर का उटपटांग खाना, एक्सट्रीम पार्टियां करना।

https://www.youtube.com/watch?v=1WKUmN8Y7B8&feature=emb_title

जरा सा झगड़ा हुआ नहीं अपनी निब्बा-निब्बी से की बस दारू में डूब जाना देवदास की तरह और अपना लीवर सड़ा लेना। सो प्लीज दोस्तों, बहुत गंदा वायरल हुआ है मुझे हेपटाइटस ए, बी, ई पता नहीं क्या क्या। उसके वजह से मेरा जॉइंडिस बिगड़ गया। देखों मेरी आंखें.. फिल्टर लगा रखा है अभी, रियल शक्ल देख नहीं सकते तुम लोग मेरी।

इसी वीडियो के साथ वैशाली ने लोगों से जिंदगी को भरपूर जीने की बात कही. वैशाली ने वीडियो पोस्ट कर लिखा कि मेरे जैसे जिंदगी की झंड मत करना. वहीं इसके बाद वैशाली ने अस्पताल से बाहर आकर एक और वीडियो बनाया जहां उन्होंने बताया कि अस्पताल से बाहर आने के बाद कैसा फील होता है.

वैशाली ने कहा कि वापस घर आने के बाद मुझे ऐसा फील हो रहा है कि मैं जिंदा हूं. हफ्ते भर बाद शावर लिया, बाल धोए. ये गीले बाल मुझे जिंदा होने का एहसास दिला रहे हैं. उन्होंने कहा कि- मैं चार दिन ही अस्पताल में रही लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे सदियों बाद मैं जिंदगी के पास वापस लौटी हूं.

वैशाली के इन वीडियोज ने उनके फैंस को और रोने पर मजबूर कर दिया है. वैशाली इन वीडियोज में जिंदगी और जिंदादिली की पहचान देती दिख रही हैं. लेकिन उसी वैशाली की सुसाइड की खबरों ने सनसनी फैला दी हैं.

वीडियो पर फैंस कमेंट कर रहे हैं कि वैशाली ऐसा कैसे कर सकती हैं. इतनी अच्छी बातें करने वाली लड़की को अचानक क्या हो गया. फैंस को यकीन ही नहीं हो रहा कि वैशाली अब इस दुनिया से जा चुकी हैं.

फिलहाल पुलिस उनकी सुसाइड की वजह की जांच कर रही है. उनके शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था. पुलिस का कहना है कि उसमें उनके मंगतर से जुड़ी कई बातें लिखी हुई है.

माना जा रहा है कि वैशाली के सुसाइड की वजह उनका टूटा रिश्ता ही है।वैशाली 30 साल की थीं, उन्होंने इंदौर में अपने घर पर 16 अक्टूबर को पंखे से फंदा लटका कर अपनी जान ले ली।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed