Vaccination Speed : टीका लगवाने वालों की संख्या एक करोड़ पार…
45 वर्ष से अधिक के 89% लोगों को लगाया जा चुका है बचाव का पहला टीका
रायपुर/नवप्रदेश। Vaccination Speed : राज्य की जनता के लिए एक अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव का पहला टीका लगवाने वालों की संख्या एक करोड़ से पार हो गई है। प्रदेश में 3 अगस्त तक 1 करोड़ 11 हजार 363 लोगों को इसका पहला टीका लगाया जा चुका है।
कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक को मिलाकर अब तक कुल एक करोड़ 24 लाख 13 हजार 724 टीके लगाए गए हैं। डॉक्टरों से लेकर विशेषज्ञों तक सभी का कहना है कि टीकाकरण से कोरोना से बचाव होगा, इसलिए हर व्यक्ति को न केवल खुद टीकाकरण करना चाहिए, बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
प्रदेश के 24 लाख दो हजार 361 नागरिकों को दोनों टीके ( Vaccination Speed) लग चुके हैं। प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 89 प्रतिशत और 18 से 44 आयु वर्ग के 31 प्रतिशत नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि वैक्सीन लेने के बाद हल्का संक्रमण जरूर होगा, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। आमतौर पर टीकाकरण (Vaccination Speed) के बाद लोगों में दिखने वाले लक्षण बुखार, सर्दी-खांसी, हाथ-पैर में दर्द या सिर दर्द, बदन दर्द हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ये सभी लक्षण सामान्य हैं, इसके बाद भी टीका लगवाना चाहिए।
राज्य में इतने को लगा पहला टीका
- तीन लाख नौ हजार 334 स्वास्थ्य कर्मियों,
- तीन लाख 17 हजार 172 फ्रंटलाइन वर्कर्स,
- 45 वर्ष से अधिक के 52 लाख दस हजार 068
- 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 41 लाख 74 हजार 789
इतने को लगा दोनों टीके
- दो लाख 45 हजार 714 स्वास्थ्य कर्मियों,
- दो लाख 29 हजार 897 फ्रंटलाइन वर्कर्स,
- 45 वर्ष से अधिक के 17 लाख 48 हजार 292
- 18 से 44 आयु वर्ग के एक लाख 78 हजार 458