UTTARPRADESH : सगाई से खुश नहीं थी लड़की, प्रेमी के साथ मिलकर किया मंगेतर का कत्ल

UTTARPRADESH : सगाई से खुश नहीं थी लड़की, प्रेमी के साथ मिलकर किया मंगेतर का कत्ल

कौशांबी, नवप्रदेश। उत्तरप्रदेश के कौशांबी जिले में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है। एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर होने वाले पति की हत्या करवा दी। इश्क में अंधे प्रेमी ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर बहाने से युवती के मंगेतर को बुलाया और फिर चाकू से गला रेत दिया।

वारदात को हादसा दिखाने के लिए युवक के शव को नेशनल हाइवे पर फेंक दिया गया। मगर, जब शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, तो लोग हैरान रह गए। पता चला कि युवक की मौत किसी हादसे से नहीं, बल्कि गला रेतने की वजह से हुई थी।

मृतक युवक के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

दरअसल, कड़ाधाम थाना क्षेत्र के लोखरीपुर (औरेनी) के रहने वाले अमर सिंह की लाश 16 अक्टूबर की सुबह कनवार के पास मिली थी। युवक की सगाई पड़ोसी गांव की एक युवती से लगभग साल भर पहले की गई थी। कुछ ही महीनों में उनकी शादी होनी थी।

बताया जा रहा है कि युवती इस सगाई के बाद खुश नहीं थी। वह फतेहपुर के रहने वाल विपिन नाम के शख्स से प्यार करती थी। युवती ने अपनी सगाई की जानकारी विपिन को दी और यह भी बताया कि वह अमर सिंह से शादी नहीं करना चाहती है।

युवती के कहने पर विपिन ने अमर सिंह की हत्या की योजना बनाई। विपिन ने अपने साथी रोहित को इस वारदात में शामिल किया। 15 अक्टूबर को विपिन ने अमर सिंह को फोन कर बाइक खराब होने का बहाना बनाकर मौके पर बुलाया।

विपिन के झांसे में आकर अमर सिंह मौके पर पहुंचा। इसके बाद विपिन और उसके दोस्त ने उसे दबोच लिया और चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। घटना को हादसा दिखाने के लिए कनवार बॉर्डर के पास शव को हाइवे पर फेंक दिया। मृतक के भाई हरलाल ने शव देखकर पुलिस को हादसे की सूचना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *