मंत्रीजी की शिकायत पीएम मोदी से कर दी उन्हीं की पत्नी ने
-
कहा-मंत्री पति ने दी है जान से मारने की धमकी
-
उत्तर प्रदेश के मंत्री बाबू राम निशाद ने पत्नी को अतिव्ययी बताते हुए कोर्ट में लगा रखी है तलाक की अर्जी
लखनऊ/नवप्रदेश। उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के मंत्री (minister) बाबू राम निशाद (babooram nishad) की पत्नी (wife) नीतू निशाद (neetu nishad) ने आरोप (allegation) लगाया है कि उनके मंत्री पति (minister husband) ने उन्हें जान से मारने की धमकी (threat of life) दी है।
नीतू (neetu nishad) ने इसको लेकर अपने पति की शिकायत (complaint) प्रधानमंत्री मोदी (pm modi) व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर भी की है। नीतू (neetu nishad) के ये आरोप मंत्री बाबू राम निशाद द्वारा उन पर अतिव्ययी होने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में लगाई गई तलाक अर्जी के बाद आए हैं।
वहीं नीतू (neetu nishad) ने कहा है, ‘मेरे पति ने मुझे मारा व जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने मुझे बंदूक से शूट करने की भी धमकी दी है। मरे पति मंत्री हैं फिर भी ऐसा व्यवहार कर रहे हैं।’ नीतू (neetu nishad) ने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है। उन्होंने आगे कहा कि वे उन पर लगाए गए आरोपों का कोर्ट में जवाब देंगी।
पति से पुलिस की साठगांठ का भी आरोप
नीतू (neetu nishad) ने यह भी कहा कि उन्होंंने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करने की कई बार कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। नीतू (neetu nishad) ने कहा कि उन्हें लगाता है कि पुलिस अधिकारी उनके पति से मिले हुए हैं। उन्हें बार-बार यही कहा गया कि उनके पति के साथ व्यक्तिगत तौर पर यह मामला सुलझा लिया जाएगा। जबकि उनकेे पति उनके साथ मारपीट करते हैं। नीतू ने अपनी पीड़ा को फेसबुक पर पोस्ट कर भी बयां किया है।