रेप की घटनाओं से थर्राया उत्तर प्रदेश, आजमगढ़, बुलंदशहर, फतेहपुर और बलरामपुर में फिर हैवानियत

रेप की घटनाओं से थर्राया उत्तर प्रदेश, आजमगढ़, बुलंदशहर, फतेहपुर और बलरामपुर में फिर हैवानियत

Uttar Pradesh, Continuous, rape Incidents, of shaken up,

rape

-14, 8 और 7 साल की बच्चियों को बनाया गया रेप का शिकार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लगातार रेप की घटनाएं (Continuous rape Incidents of) से थर्रा (shaken up) गया। कल ही हाथरस की घटना से लोग उभरे भी नहीं थे कि आज आजमगढ़, फतेहपुर, बुलंदशहर और बलरामपुर में हैवानियत की घटना हुई।

गौरतलब है कि 24 में यूपी में लगातार रेप की घटनाओं में इजाफा होते ही जा रहा है। तीन मामले 14, 8 और 7 साल की मासूमों के साथ दरिंदगी की गई। वहीं बलरामपुर की घटना ने लोगों को झकझोर दिया।

बलरामपुर की एक युवती के साथ हैवानियत भरी घटना हुई जिसमें युवती के साथ रेप करने के बाद उसके दोनों पैरो को तोड़ दिया और कमर की हड्डी भी तोड़ी उसके बाद हैवानों ने उसे रिक्शे में बैठाकर घर भेज दिया।

पहली घटना आजमगढ़

आजमगढ़ क्षेत्र के जीयनपुर क्षेत्र में एक आठ वर्षीय मासूम बच्ची से 20 वर्षीय युवक ने रेप किया। जिसके बाद बच्ची ने परिजनों को बताया, पुलिस में एफआईआर दर्ज की तो युवक पड़ोसी निकला। उसने बच्ची को नहलाने के बहाने ले गया और हैवानियत की। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और बच्ची का मेडिकल कराया जाएगा।

दूसरी घटना में नाबालिक हुई शिकार

बुलंदशहर में 14 साल की नाबालिक लड़की से उसके ही पड़ोसी ने रेप कर दिया। जब लड़की ने सारी बातें बताई तो उसके पिता ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि लड़के के पिता ने पड़ोस के रहने वाले रिजवान (20) पर रेप का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी रिजवान को गिरफ्तार कर लिया है।

तीसरी घटना फतेहपुर सात साल की मासूम

फतेहपुर के ललौली थाक्षेत्र में हुई घटना में मासूम सात साल की है वह अपने घर से कुछ दूर खेल रही थी। अचनाक घर वालों ने खोजना शुरू किया तो बच्ची नहीं मिली। गांव वालों ने बच्ची को खेजना शुरू किया तो बच्ची बगल के गांव में मिली जहां एक युवक ने उसे अपने साथ ले गया और उसका रेप किया। इस दौरान बच्ची की रोने-चिल्लाने की आवज आई लोगों ने दौड़ाकर युवक को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।

बलरामपुर हैवानियत की हद पार

बलरामपुर में एक दलित युवती के साथ हैवानियत की सारी हदें पार हो गई। 22 वर्षीय युवती के साथ पहले तो रेप किया गया उसके बाद उसके कमर और दोनों पैरों को तोड़ दिया गया। इसके बाद युवती को एक रिक्शे में बिठाकर घर भेज दिया गया, रास्ते में ही युवती ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाकें को छावनी में तब्दील कर दिया।

अंतिम शब्द ‘बहुत दर्द है अब मैं बचूंगी नही’

युवती की मां ने आरोप लगाया है कि युवती को पहले बेहोशी का इंजेक्शन लगाया उसके बाद उसके साथ दरिंदगी की गई। वह सिर्फ इतना कह पाई, ‘बहुत दर्द है अब मैं बचूंगी नहीं।’ हालांकि बलरामपुर एसपी देव रंजन वर्मा ने कहा है कि हाथ पैर और कमर तोडऩे वाली बात सही नहीं है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

Nav Pradesh | प्रियंका गाँधी का वह सवाल, जिसका जवाब नहीं है सीएम योगी आदित्यनाथ के पास?

https://youtu.be/Uy2ZfdUaGnc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *