किसान खुश मानसूनी हलचल तेज

किसान खुश मानसूनी हलचल तेज

नवप्रदेश संवाददाता
उतई। अंचल के नगर सहित आस पास के गांव खोपली कातरो मातरो करगाडीह बोरीडीह मचांदुर पतोरा दुमरडीह, सहित किसान खेतो की साफ सफाई में जुटे हुए है।कई गांवों में किसान धान की नर्सरी लगाने तैयारी कर रहे है।खोपली,के युवा किसान सूरज पटेल ने बताया कि पिछले वर्ष जून माह में नर्सरी तैयार हो गया था ।लेकिन इसबार मानसून लेट से आने की वजह से खेत की तैयारी में लगे हुए है।रासायनिक खाद के अलावा गोबार खाद की खेतो में पलने का काम हो गया है।बस अब मानसून की इंतजार है।खेत धान की बोवाई और नर्सरी के लिए तैयार है। युवा किसान होरी लाल पटेल जो खेती के साथ साथ सब्जी वर्गी फसल लगाते है । जिसने बतया की इस वर्ष गर्मी अधिक होने से सब्जी की नर्सरी तैयारी कर रहे है ।गत वर्ष बैगन की फसल लहलहाने लग गईं थी।अभी भिन्डी,खीरा ,बरबट्टी ,भुट्टा ,ग्वारफली की चोवा पद्धत्ति से सिचाई कर फसल लगा रहे है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *