खोपली में हुआ हाट बाजार का निर्माण

खोपली में हुआ हाट बाजार का निर्माण

सोलर सिस्टम लगाकर बिजली देने की व्यवस्था भी की जा रही है
दुर्ग ब्लाक के खोपली ,कातरो नगपुरा व पुरई में अभी भी हाट बाजार का कार्य अपूर्ण
नवप्रदेश संवाददाता
उतई। छग की पूर्व महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती रमसिला साहू की अनुसंसा पर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम खोपली, कातरो, नगपुरा व पुरई में सब्जी मंडी बोर्ड रायपुर के माध्यम से लगभग 37-37 लाख रुपये की लागत से हाट बाजार का निर्माण हो रहा है।
विधायक आदर्श ग्राम खोपली में तो जगह के अभाव में मुक्तिधाम के पास उक्त हाट बाजार का निर्माण कर दिया गया है।जिसमें सोलर सिस्टम लगाकर हाट बाजार में बिजली पहुचाई जा रही है। सरपंच फत्तेलाल वर्मा ने बताया कि इस योजना से निश्चित रूप से ग्रामीणो को लाभ होगा। ग्राम कातरो में जहां हाईस्कूल के पास हाट बाजार का निर्माण किया गया है।वही पर ग्राम पुरई में मिनी स्टेडियम के पास सकरे स्थान पर हाट बाजार का निर्माण कार्य हो रहा है।
ग्राम नगपुरा में बन रहे हाट बाजार पूरा होने की स्थिति में है।यह शासन की एक अच्छी योजना है।जिससे इस बाजार में बैठने वाले मरार दुकानदार से टैक्स की वसूली की जा सकती है। जिससे ग्राम पंचायत के राजस्व में वृध्दि होगी। वही पर बाजार में समान लेकर बैठने वाले लोगो व ग्रामीणो को बरसात धूप में बचाव होगा।इस स्थल पर सब्जियां सहित अन्य खाद्यय पदार्थ आसानी से उपलब्ध होगी। सभी गांव के कार्य को पूरा होने अभी समय लगेगा । लेकिन यह तय है कि हाट बाजार स्थल तक ग्रामीणो को लाने व जन जागरूक करना पड़ेगा ।क्योंकि ग्रामीणो की सुरु से आदत है कि गांव के बाहर जाकर सब्जी सहित अन्य सामग्री खरिदने की।अब देखना है कि दुर्ग ब्लाक के चारो ग्राम में निर्मित हो रहे हाट बाजार का विधिवत सुभारम्भ लोकसभा चुनाव परिणाम के कब होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *