ऊषा ने ही‍लियस पंखों के लिये “एयर ऑफ इनोवेशन’’ कैम्पेन किया लॉन्च

ऊषा ने ही‍लियस पंखों के लिये “एयर ऑफ इनोवेशन’’ कैम्पेन किया लॉन्च

Usha launches "Air of Innovation" campaign for Helios fans

Usha Fans

Usha Fans : नया टेलीविजन विज्ञापन इन प्रीमियम पंखों की नई रेंज की अभिनव उत्पाद खूबियों पर केन्द्रित है

नई दिल्ली। Usha Fans : भारत के प्रमुख कंज्यूंमर ड्यूरेबल्स ब्राण्ड ऊषा इंटरनेशनल ने आज सीलिंग पंखों की अपनी हीलियस रेंज के लिये एक नये टेलीविजन विज्ञापन कैम्पे‍न “एयर ऑफ इनोवेशन’’ की शुरूआत की है। इस उच्च -स्तयरीय कैम्पेन में 4 टेलीविजन विज्ञापन हैं, जो एयरोडायनैमिक एबीएस मोल्डेसड ब्लेुड्स और बीएलडीसी माइक्रोचिप+ मोटर जैसी अभिनव खूबियों और इस उत्पाद में उपलब्ध विभिन्न कलर वैरिएंट्स पर रोशनी डालते हैं।

टेलीविजन विज्ञापनों का यह कैम्पेपन भारत में हमारे उन उपभोक्ताओं (Usha Fans) के साथ हमारे लगाव और जुड़ाव को बढ़ाने के लिये है, जो बदलाव लाने वाली नई टेक्नोलॉजी का इस्तेंमाल कर अपनी जीवनशैली को बेहतर बनाना चाहते हैं।

23 अक्टूबर से शुरू हुए 15 सेकंड के इन टेलीविजन विज्ञापनों को क्षेत्रीय मनोरंजन और संगीत चैनलों समेत उच्चर प्रभाव वाले प्रांसगिक शोज में चलाया जाएगा। साथ ही यह प्राइम टाइम के प्रमुख न्यूज शोज (रात 8 से 9 बजे) और मॉर्निंग टाइम बैण्डज पर हिन्दी, अंग्रेजी और क्षेत्रीय समाचार चैनलों में चलेंगे। इसके अलावा, टेलीविजन विज्ञापन के लॉन्चिंग के बाद नवंबर के दूसरे हफ्ते में यह ब्राण्ड फेसबुक, इंस्टांग्राम और यूट्यूब पर एक महीने के डिजिटल कैम्पेन को भी शुरू करेगा।

https://www.youtube.com/watch?v=exYfpp7TK_A

इस कैम्पेन (Usha Fans) के माध्यपम से, ऊषा इंटरनेशनल का लक्ष्या देश के उन नये युग के उपभोक्ताओं से जुड़ना है, जो अपने घरों को अपग्रेड करना चाहते हैं। इस नये कैम्पेेन पर अपनी बात रखते हुए, रोहित माथुर, प्रेसिडेंट- इलेक्ट्रिक फैंस, वाटर हीटर्स एंड पम्स् दू, ऊषा इंटरनेशनल ने कहा, “ऊषा के हीलियस पंखे खासतौर पर भारत के नये युग के उपभोक्ताओं के लिये डिजाइन किये गये हैं और फेस्टिव सीजन के बीच यह पेशकश उपभोक्ताओं को उनकी छत सजाने के लिये एक परफेक्ट देने का हमारा तरीका है। खासकर वे उपभोक्ता, जो त्यो‍हारी मौसम के दौरान अपने घर का लुक और फील बेहतर बनाना चाहते हैं- यह पंखा उनकी हर अपेक्षा को पूरा करेगा, क्योंकि यह अत्यानधुनिक टेक्नोलॉजी, उच्च- प्रदर्शन और भव्यता का परफेक्ट संगम है।”

https://youtu.be/R23JcB6tWZk

पंखों (Usha Fans)की हीलियस रेंज का डिजाइन सुगम है, यह पंखे कई उच्चक तकनीकी से युक्तह खूबियों के साथ आते हैं और परफॉर्मेंस तथा खूबसूरती का उचित मेल है। इन पंखों में बीएलडीसी माइक्रोचिप+ मोटर है, जो बिजली बचाती है और 1220 एमएम का स्वीप देती है। अन्य विशेषताओं में हवा के सुगम बहाव के लिये 3डी एबीएल मोल्डेंड एयरोडायनेमिक ब्लेड्स, सुपर हाई 260 m³/मिनट एयर डिलीवरी, 310 आरपीएम स्पीड और चलने में बहुत हल्की आवाज शामिल हैं। इसके अलावा, ऊषा हीलियस का रोटेशन बाय-डायरेक्शनल है, जो इसे सभी मौसमों में इस्तेममाल के योग्या बनाता है। हीलियस के साथ एक अनोखा पॉइंट एनीव्हेयर रिमोट आता है, ताकि इसे चलाने में सुविधा हो। यह पंखा 5 आधुनिक रंगों की वैरायटी में उपलब्धथ है- स्पा‍र्कल ब्लैक, स्पार्कल व्हाइट, इम्पीरियल ब्लू , गोल्डगन येलो और हॉरिज़न ब्लू्।

टेलीविजन विज्ञापन को यहाँ देखा जा सकता है:
• ऊषा हीलियस- गोल्डकन येलो- https://youtu.be/exYfpp7TK_A
• ऊषा हीलियस- हॉरिज़न ब्लू- https://youtu.be/6S6ysmS0EVM
• ऊषा हीलियस- स्पार्कल व्हाइट- https://youtu.be/ZiACWv-WpYY
• ऊषा हीलियस- इम्पी़रियल ब्लू- https://youtu.be/R23JcB6tWZk

ऊषा की हीलियस पंखों की रेंज पर ज्याीदा जानकारी के लिये कृपया www.ushafans.com पर लॉग ऑन करें।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *