छग में लगनी शुरू हुई कोवैक्सीन, जानें- पहले दिन कितनों को लगी, क्यों मिली मंजूरी
Use of Covaxin in Chhattisgarh : सोमवार को पहले दिन रायपुर के जेएनएम मेडिकल कॉलेज स्थित टीकाकरण केंद्र पर ही लोगों को कोवैक्सीन लगाई गई
रायपुर/नवप्रदेश। Use of Covaxin in chhattisgarh : प्रदेश में भारत बायोटेक की बनाई कोरोना की देशी वैक्सीन ‘कोवैक्सीनÓ का इस्तेमाल शुरू हो गया है। हालांकि सोमवार को पहले दिन रायपुर के जेएनएम मेडिकल कॉलेज स्थित टीकाकरण केंद्र पर ही लोगों को कोवैक्सीन लगाई गई।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि सोमवार को मेडिकल कॉलेज में कोवैक्सीन के टीकाकरण के लिए अलग से सेंटर बनाया गया। इस सेंटर में कुल 80 लोगों को कोवैक्सीन का पहला डोज लगाया गया।
उन्होंने बताया कि मंगलवार से दूसरे मेडिकल कॉलेजों में कोवैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। इसके बाद जिला अस्पतालों को कोवैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी। डॉ. ठाकुर ने बताया कि पहले से लगाई जा रही कोविशील्ड भी लगाई जा रही है। लेकिन कोवैक्सीन के लिए हर वैक्सीनेशन सेंटर में अलग कमरे की व्यवस्था की जा रही है।
इसलिए मिली इस्तेमाल की मंजूरी
डॉ. ठाकुर ने बताया कि भारत सरकार द्वारा कोवैक्सीन के थर्ड फेज केे ट्रायल की रिपोर्ट सौंपी जा चुकी है। जिसके बाद छत्तीसगढ़ में इसका इस्तेमाल (use of covaxin in chhattisgarh) किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब कोवैक्सीन का इस्तेमाल काविशील्ड की तरह हो रहा। इसके लिए संबंधित व्यक्ति से अनुमति लेने की भी जरूरत नहीं है, जैसा कि ट्रायल में होता था।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा था कि जब तक कोवैक्सीन के थर्ड फेज के ट्रायल की रिपोर्ट नहीं आती तब तक राज्य में इसकेे इस्तेमाल को मंजूरी नहीं दी जाएगी।