उर्वशी बनी अब यश चोपड़ा की पड़ोसी, जिसकी कीमत 190 CR है- देखिये एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें

उर्वशी बनी अब यश चोपड़ा की पड़ोसी, जिसकी कीमत 190 CR है- देखिये एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें

  • क्या उर्वशी रौतेला है यश चोपड़ा की पडोसी आइये जानते है उनकी लक्सरीयस बंगलो की कीमत!

प्रतिभाशाली बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला ने हाल ही में अपने असाधारण नए घर के लिए सुर्खियां में है। वह अब मुंबई में दिग्गज फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के घर के बगल में स्थित एक शानदार बंगले में रहने लगी हैं।

मुंबई के मध्य में स्थित, यह आलिशान बंगला चार माले का है, जहाँ अभिनेत्री के लिए सभी तरीके की सुविधाएं मौजूद है और उनके एंटरटेनमेंट के लिए साड़ी लुक्सरियस चीज़े उपलब्ध है। बंगले की आर्किटेक्चर बहोत ही खूबसूरत है और क्लासी है , जबकि बंगलो की इंटीरियर भाग आधुनिक तस्वीरो और कलकीर्तियो से सजी हुई है|

चार मंजिल के इस भव्य बंगले में, बंगले में एक भव्य गार्डन, जिम और भिन्न सुविधाएँ मौजूद है इसके साथ-साथ यह बंगलो का विशाल बैकयार्ड यश चोपड़ा के बैकयार्ड से जुड़ा हुआ है। उर्वशी का बंगला किसी स्वर्ग से काम नहीं है इसकी सुविधा स्वर्ग में होने का सुख प्रदान करती है। अभिनेत्री के घर की कीमत 190 करोड़ रुपये है।

उर्वशी हाल ही में अपने घर से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और हम अपनी आँखें इसके भव्य इंटीरियर और शानदार पेंटिंग से नहीं हटा सकते हैं।

उर्वशी का भव्य निवास कई लोगों के लिए एक सपने के सच होने जैसा प्रतीत होता है, जो उनके अटूट परिश्रम और कड़ी मेहनत को दर्शाता है। जैसा कि वह बॉलीवुड की दुनिया में अपनी पहचान बना रही है और लोगों का दिल जीत रही है, उनका यह बंगलो उनकी इस सफलता का प्रमाण है| हम आशा करते है की आने वाले समय में भी वह इस तरह ही सफलता प्राप्त करे और अपनी ज़िंदगी में खूब तर्रकी करे |

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *