Urfi Javed और सुपर मॉडल बेला हेडिड के ट्रांसपेरेंट कपड़ों में देखी गई समानता |

Urfi Javed और सुपर मॉडल बेला हेडिड के ट्रांसपेरेंट कपड़ों में देखी गई समानता

Urfi Javed and Supermodel Bella Hadid's transparent clothes are similar

Urfi Javed

नई दिल्ली l Urfi Javed : उर्फी जावेद ने हाल ही में ट्रांसपेरेंट ब्लैक ब्रालेट ड्रेस पहनी थीl अब डाइट सब्या ने इसी तरह के कपड़े में हॉलीवुड एक्ट्रेस बेला हेडिड की फोटो स्पॉट की हैl इसके बाद उर्फी जावेद ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैl बिग बॉस ओटीटी से लोकप्रिय हुई उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl वह अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैंl इसके अलावा वह अपनी बोल्ड फैशन चॉइस को लेकर भी खबरों में बनी रहती हैl

उर्फी जावेद पर कलाकारों को कॉपी करने का लग चुका है आरोप

उर्फी जावेद (Urfi Javed) मोजे से बने हुए ड्रेस से लेकर स्टोकिंग के कपड़े से भी ड्रेस बनाती हैl इसके चलते वह मीडिया में खबरों में बनी रहती हैंl उनपर कई बार यह आरोप भी लगता है कि वह कई कलाकारों को कॉपी करती हैl इनमें खास करके सुपरमॉडल बेला हेडिड का नाम शामिल हैl आपको बता दें कि कुछ समय पहले उर्फी जावेद ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट ब्रालेट और मैचिंग पैंट पहन आउटिंग के लिए निकली थीl उनकी यह ड्रेस सुपरमॉडल बेला हेडिड से मिलती है जो कि उन्होंने पिछले वर्ष पहनी

इंस्टाग्राम पर डायट साब्या ने उर्फी जावेद को किया है ट्रोल

इंटरनेट पर इसके बाद उर्फी जावेद को सुपर मॉडल को कॉपी करने का आरोप लगा और उन्हें ट्रोल किया गयाl अब फैशन क्रिटिक डायट साब्या ने इस बात को नोटिस किया हैl इंस्टाग्राम पर डायट साब्या ने उर्फी जावेद को ट्रोल किया हैl इसपर प्रतिक्रिया देते हुए उर्फी जावेद ने लिखा, ‘आप क्या कह रहे हैं, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं आपके चैनल पर आई हूं, यह बहुत बड़ी बात हैl’

उर्फी जावेद पर केंडल जेनर को भी कॉपी करने का लग चुका है आरोप

उर्फी जावेद (Urfi Javed) पर केंडल जेनर को भी कॉपी करने का आरोप लग चुका हैl उन्होंने केंडल जेनर की पहनी हुई एक ड्रेस कॉपी कर पहनी थीl इस बारे में बताते हुए उर्फी जावेद ने कहा, ‘मैं ड्रेस में केंडल जेनर से ज्यादा हॉट लग रही हूंl मैंने उन्हें कॉपी नहीं कियाl उन्होंने जिस दिन ड्रेस पहनी है उसके अगले दिन मैंने पहनी हैl यह असंभव है कि एक ही दिन में ड्रेस डिजाइन कर दी जाएl’

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *