Urfi Javed : सुधांशु पांडे को फिर भला-बुरा बोल गईं उर्फी जावेद, कहा – मेरी ये घटिया तस्वीरें झलेनी पड़ेगी
मुंबई, नवप्रदेश। बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट उर्फी जावेद अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वो कोई भी ड्रेस या कहें बिना कपड़ों के भी इतनी कॉन्फिडेंट नजर आती हैं कि उन्हें देखने वाले अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं।
उर्फी के इस मिजाज के चलते उन्हें ना पसंद करने वाले भी हजारों हैं। इस लिस्ट में ताजा नाम अब ‘अनुपमा’ के एक्स हसबैंड वनराज शाह यानी सुधांशु पांडे का है।
पिछले दिनों उर्फी की टॉपलेस तस्वीरें देख सुधांशु ने उन्हें घटिया कह दिया था, जिससे भड़की एक्ट्रेस एक के बाद पोस्ट कर एक्टर पर निशाने साध रही है।
हाल ही में उर्फी ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सुधांशु पांडे के लिए स्ट्रॉन्ग मैसेज लिखा। अपनी पोस्ट में उर्फी ने लिखा- जब तक आप ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक खरीदने जितने अमीर नहीं बन जाते,
तब तक आप लोगों को मेरे इस घटिया लुक को बर्दाश्त करना पड़ेगा।’ पोस्ट में उर्फी ने गाली भी लिखी है। इसके आगे लिखा- आप दुनिया को कंट्रोल नहीं कर सकते हैं।
आप केवल एक औसत (उनमें से कुछ औसत से नीचे) इंसान हैं जो सोचते हैं कि एक लड़की जो भी कुछ पहनती है उस पर कमेंट करना उनका काम है।
इससे पहले की घटनाक्रम को याद दिलाते हुए हम बता दें कि उर्फी ने दिवाली के मौके पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो टॉपलेस होकर मिठाई खाती नजर आई थीं। उर्फी की ये पोस्ट अनुपमा फेम सुधांशु को पसंद नहीं आई थी। उन्होंने उर्फी पर कमेंट करते हुए उनकी ड्रेस को घटिया बता दिया था।