Urfi Javed : उर्फी ने जब परिवार को लेकर तोड़ी चुप्पी, बताई अपनी और बहनों की कहानी!
मुंबई, नवप्रदेश। उर्फी जावेद एक ऐसी पर्सनैलिटी हैं जिनसे आप या तो प्यार कर सकते हैं या फिर नफरत कर सकते हैं, इन्हें नजरअंदाज कर पाना लगभग नामुमकिन है।
सोशल मीडिया पर अक्सर उर्फी जावेद बोल्डनेस की सारी हदें पार करती नजर आती हैं, जिसकी वजह से एक्ट्रेस को कड़ी आलोचना का भी सामना करना पड़ता है।
कई बार तो उर्फी लगभग न के बराबर कपड़े पहनकर कैमरे के सामने पोज देने के लिए आ जाती हैं। लेकिन क्या आप उर्फी के परिवार के बारे में जानते हैं।
अक्सर विवादों से घिरी रहने वाली उर्फी जावेद ने अपने परिवार वालों को लेकर ऐसी बात कही है कि कई मिडिल क्लास परिवारों की लड़कियां उर्फी की बात से सहमत होंगी।
दरअसल उर्फी का एक टॉपलेस लुक खूब वायरल हुआ था जिसमें उर्फी की पीठ पर कोई भी कपड़ा नहीं था। वहीं बाद में उर्फी ने ढेर सारे छेद वाली एक ब्लैक ब्रालेट और मैचिंग शॉर्ट स्कर्ट पहनकर एक वीडियो पोस्ट किया था।
इस वीडियो के साथ उर्फी ने लिखा था कि कैसे उर्फी और उनकी बहनों ने मिलकर उनके परिवार के कठोर नियमों के खिलाफ जाकर, अपने लिए कुछ फैसले किए थे। अक्सर मिडिल क्लास परिवारो में लड़कियों को अपने फैसले लेने के कम मौके मिलते हैं।
उर्फी ने बताया कि वो और उनकी बहनें उनके परिवार की पहली ऐसी महिलाएं हैं जो अपने शहर से बाहर रही हैं और वो भी अकेले। वो परिवार की पहली ऐसी महिलाएं हैं जो न केवल काम कर रही हैं बल्कि कमा भी रही हैं। उन्होंने खुद के बारे में और उनकी बहनों (Sisters) के बारे में कहा कि हम सभी अपने फैसले खुद लेने में भरोसा रखते हैं।