Urfi Javed : ट्रोलर्स ने कर दी हद पार, कहा - मूसेवाला को लगी गोली तुम्हें लगनी चाहिए थी

Urfi Javed : ट्रोलर्स ने कर दी हद पार, कहा – मूसेवाला को लगी गोली तुम्हें लगनी चाहिए थी

Urfi Javed,

मुंबई, नवप्रदेश। उर्फी जावेद हमेशा अपने अतरंगी फैशन सेंस से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी कांच से बनी ड्रेस पहनती हैं तो कभी पिन से बनी हुई। कुछ सेलिब्रिटी से लेकर ट्रोलर्स तक उर्फी जावेद (Urfi Javed) उनके निशाने पर होती हैं।

उर्फी हमेशा ट्रोलर्स की खरी-खोटी सुनती हैं, लेकिन इस बार तो हद ही हो गई। लोगों ने उनके मरने की दुआ मांग ली। उन्होने कहा कि मूसेवाला को जो गली लगी है वो गोली इस लड़की को लग जाती।

बता दें कि कुछ दिनों पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी। इस खबर ने देशभर के उनके फैंस को हिलाकर रख (Urfi Javed) दिया। जहां एक तरफ फैंस मूसेवाला के दुनिया से जाने पर शोक जता रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स उर्फी जावेद को खरी-खरी सुना रहे हैं।

खरी-खरी सुनाना भी एक तरफ कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनका कहना है कि अगर उर्फी, मूसेवाला की जगह मर जातीं तो ज्यादा अच्छा होता।

उर्फी जावेद के एक पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट (Urfi Javed) कर इस बात को कहा है। एक के बाद एक यूजर ने उर्फी के मरने की कामना करते हुए भद्दे से भद्दे कमेंट किए।

अब इसपर उर्फी का भी रिएक्शन आ गया है। यूजर्स की भद्दी बातों पर उर्फी जावेद बेहद भड़की हुई हैं। उन्होंने कमेंट्स के कुछ स्क्रीनशॉट्स अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए हैं।

उर्फी स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखती हैं, ‘मैं किसी की भी मौत से नहीं जुड़ी हुई हूं (भगवान जाने वाली की आत्मा को शांति दे), लेकिन जिस तरह लोग मुझे मरा देखना चाहते हैं, उसे देखकर डर लगता है.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं कुछ कमेंट्स शेयर कर रही हूं जो मुझे पिछले कुछ दिनों में मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed