Urban Development : मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना से बदलेगी शहरों की सूरत-सिरत, 429.45 करोड़ के कार्य मंजूर

Urban Development

Urban Development

छत्तीसगढ़ के शहरों में आइकॉनिक (Iconic) विकास कार्यों के लिए राज्य शासन ने इस साल मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना शुरू की है। ( Urban Development ) पहले चरण में इसे राज्य के सभी 14 नगर निगमों में लागू किया गया है। इसके तहत शहरों में मजबूत अधोसंरचना विकास के बड़े कामों को स्वीकृति दी जा रही है।

उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद अब तक 13 नगर निगमों में 26 कार्यों के लिए 429 करोड़ 45 लाख रुपये मंजूर किए जा चुके हैं। इसमें मरीन ड्राइव विस्तार, ऑक्सीजोन-कम-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, अंतरराज्यीय बस टर्मिनल, रोड जंक्शन, हाइटेक बस स्टैंड, ऑडिटोरियम, तालाब सौंदर्यीकरण, उद्यान विकास, जलापूर्ति सुदृढ़ीकरण, गौरव पथ, बाइपास एवं चौड़ीकरण जैसे बड़े कार्य शामिल हैं।

चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में योजना के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है। स्वीकृत कार्यों में से 5 कार्यों के लिए कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं, जबकि 5 कार्यों का भूमिपूजन भी संपन्न हो चुका है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह योजना शहरों की अधोसंरचना में बड़ा बदलाव लाने जा रही है। शहरों के सतत विकास और नागरिक केंद्रित समाधान सुनिश्चित करने को ध्यान में रखकर यह योजना तैयार की गई है। यह छत्तीसगढ़ के शहरी तंत्र को आधुनिक, सुंदर और जीवंत स्वरूप देने में निर्णायक साबित होगी।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि जीवंत शहरों के निर्माण और इज ऑफ लिविंग सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना प्रारंभ की गई है। पहले चरण में सभी नगर निगम शामिल किए गए हैं और आगे यह योजना सभी नगरीय निकायों में विस्तार पायेगी। इसके तहत बढ़ती आबादी को देखते हुए मुख्य सड़कों के चौड़ीकरण, बाइपास, फ्लाईओवर, अंडरपास, सर्विस लेन, रिवरफ्रंट, उद्यान और अन्य आवश्यक अधोसंरचना विकसित की जाएगी। योजना में ऐसे आइकॉनिक कार्य शामिल होंगे जो शहरों के विकास का मॉडल बन सकें। ( Urban Development )

मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना में शामिल प्रमुख कार्य

मुख्य सड़क निर्माण, सड़क चौड़ीकरण, बाइपास रोड, सर्विस रोड, फ्लाईओवर, अंडरपास, जलप्रदाय योजना, सीवरेज नेटवर्क, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, रोटरी चौक, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, हाइटेक बस स्टैंड, ऑडिटोरियम, रिवरफ्रंट डेवलपमेंट, पर्यटन स्थलों का विकास, उद्यान निर्माण सहित शहरों की जरूरतों पर आधारित विशिष्ट कार्य शामिल किए जाएंगे।

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति करेगी मॉनिटरिंग

योजना के कार्यों की मॉनिटरिंग जिला स्तरीय समिति करेगी, जिसका नेतृत्व कलेक्टर करेंगे। समिति गुणवत्ता और समय-सीमा का पालन सुनिश्चित करेगी। नगर निगम के आयुक्त सदस्य-सह-सचिव होंगे और पीडब्ल्यूडी व पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता समिति के सदस्य बनेंगे।

रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर और कोरबा में बड़े प्रोजेक्ट

रायपुर नगर निगम – 91.27 करोड़ के 4 कार्य

  • 18 रोड जंक्शन विकास – 9.02 करोड़
  • जल आपूर्ति सुदृढ़ीकरण – 23.38 करोड़
  • महादेव घाट पुनरुद्धार (फेज-1) – 18.86 करोड़
  • टेक्निकल टॉवर निर्माण – 40 करोड़

रायगढ़ नगर निगम – 64.66 करोड़ के 3 कार्य

  • मरीन ड्राइव विस्तार – 29.57 करोड़
  • ऑक्सीजोन-कम-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स – 12.81 करोड़
  • अंतरराज्यीय बस टर्मिनल उन्नयन – 22.28 करोड़

बिलासपुर नगर निगम – 57.92 करोड़ के 9 कार्य

  • अशोक नगर- बिरकोनी रोड चौड़ीकरण – 17 करोड़
  • अटल पथ निर्माण – 9.74 करोड़
  • मंगला–आजाद चौक रोड – 5.09 करोड़
  • गुरुनानक चौक–मोपका तिराहा रोड व नाला – 5.26 करोड़
  • तालाब सौंदर्यीकरण – 2.22 करोड़
  • सिरगिट्टी में CC रोड–नाली – 6.82 करोड़
  • जोन-7 CC रोड – 1.70 करोड़
  • तिफरा CC रोड–नाली – 6.48 करोड़
  • स्ट्रीट लाइट व विद्युत पोल – 3.62 करोड़

कोरबा – गौरव पथ निर्माण

  • 36.55 करोड़ से CSEB चौक–जैन चौक–आईटीआई चौक–कोसाबाड़ी चौक तक गौरव पथ।

धमतरी, अंबिकापुर, जगदलपुर सहित अन्य शहरों में महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट

धमतरी – 24.64 करोड़

  • हाइटेक बस स्टैंड – 17.70 करोड़
  • ऑडिटोरियम – 6.94 करोड़

जगदलपुर – 19.95 करोड़

  • मार्ग चौड़ीकरण – 10.06 करोड़
  • दलपत सागर विकास – 9.89 करोड़

बीरगांव – 24.75 करोड़

  • उरला नाला निर्माण – 7.90 करोड़
  • सड़क निर्माण – 16.85 करोड़

चिरमिरी – 14.84 करोड़

  • बाइपास – 8.65 करोड़
  • सौंदर्यीकरण – 3.57 करोड़
  • सड़क चौड़ीकरण – 0.69 करोड़
  • सड़क चौड़ीकरण (अन्य) – 1.93 करोड़

अंबिकापुर – 13.99 करोड़

  • सरगांव पार्क विकास – 2.39 करोड़
  • मां महामाया कॉरीडोर – 11.60 करोड़

दुर्ग – 9.84 करोड़

  • फोरलेन निर्माण

भिलाई-चरोदा – 29.43 करोड़

  • केनाल रोड

रिसाली – 17.33 करोड़

  • तीन मुख्य सड़कों का विकास और चौड़ीकरण