संपादकीय: कुणाल की कामेडी पर कोहराम

Uproar over Kunal's comedy
Uproar over Kunal’s comedy: महाराष्ट्र की राजनीति में पहले से ही हलचल मची हुई है। अब एक कामेडियन कुणाल कामरा ने अपनी विवादास्पद कामेडी से महाराष्ट्र में कोहराम मचा दिया है। कुणाल कामरा पहले भी अपनी कामेडी को लेकर विवादों में घिरते रहे हैं। वामपंथी विचार धारा के कुणाल ने पहले भी धर्म को लेकर आपत्तिजनक कामेडी की थी और सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी भी करते रहे हैं।
पूर्व में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह पर भी आपत्तिजनक बातें की थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तो उन्होंने अनपढ़ बता दिया था। किन्तु इस बार उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिन्दे पर तंज कसके बर्रे के छत्ते पर हाथ डाल दिया है। दूसरे शब्दों में कहे तो उन्होंने आ बैल मुझे मार वाली कहावत चरितार्थ कर डाली है। मुंबई के एक होटल में अपने कामेडी शो के दौरान कुणाल ने बहुचर्चित फिल्म दिल तो पागल है के एक गाने भोली सी सुरत आंखों में मस्ती दूर खड़ी मुस्काए की पैरोडी करते हुए एकनाथ शिन्दे का मजाक उड़ा दिया।
उन्होंने उनके आटो चालक रहने और दाढ़ी रखने पर भी व्यंग कसा और उन्हें गद्दार बता दिया। इस गाने में उन्होंने एकनाथ शिन्दे पर ऐसी अभद्र टिप्पणी भी की है जिसे लिखा नहीं जा सकता। जाहिर है उनके इस कृत्य से शिवसैनिकों का गुस्सा बेकाबू हो गया और उन्होंने कुणाल कामरा के स्टूडियो में तोडफ़ोड़ कर दी। यहीं नहीं बल्कि जिस होटल में कुणाल ने कामेडी की थी वहां भी शिव सैनिकों ने कोहराम मचा दिया।
कुणाल कामरा के खिलाफ थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है और शिवसेना के नेताओं ने उन्हें चेतावनी दी है कि यदि कुणाल एक नाथ शिन्दे से माफी नहीं मांगेगे तो शिवसैनिक पूरे देश में उनका पीछा करेंगे और वे जहां भी हत्थे चढ़ेंगे उनके मुंह पर कालिक पोती जाएगी। मुंबई पुलिस ने कुणाल के स्टूडियो में तोडफ़ोड़ करने वाले लगभग 2 दर्जन शिव सैनिकों के खिलाफ भी जुर्म दर्ज किया है। अब इस घटना को लेकर महाराष्ट्र में सियासी बवाल खड़ा हो गया है।
शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने कुणाल कामरा का पक्ष लेते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। संजय राऊत ने भी कुणाल की कामेडी को सही बताया है और शिवसैनिकों द्वारा उनके स्टूडियो में की गई तोडफ़ोड़ की कड़ी निंदा की है। इसके जवाब में शिव सेना के नेताओं ने आरोप लगाया है कि कुणाल ने संजय राऊत और आदित्य ठाकरे से पैसे लेकर ही एकनाथ शिन्दे के खिलाफ इस तरह का आपत्तिजनक कार्यक्रम पेश किया है।
शिवसेना नेताओं ने आदित्य ठाकरे और संजय राऊत के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। कुल मिलाकर कुणाल एक बार फिर विवादों में घिर गए है। दरअसल अब अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर कुछ कामेडियन इसी तरह के विवादास्पद कार्यक्रम देने लगे है। जिसमें वे अभद्र और अश्लील शब्दों का भी उपयोग करने लगे है। कुणाल जैसे कामेडियनों को यह नहीं भूलना चाहिए कि कामेडी के नाम पर गंदगी परोसोगे तो उसका खामियाजा भुगतना भी पड़ेगा।
इसके पहले भी कुछ और कामेडियनों और गायकों के खिलाफ भी पूरे देश में आक्रोश फैल चुका है जो अभद्र और अश्लील शब्दों का उपयोग कर चर्चा में आए थे। ऐसे लोगों का यही मानना है कि बदनाम होंगे तो भी नाम तो होगा। कुणाल के खिलाफ पूर्व में भी कार्रवाई की मांग होती रही है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण उसके हौसले बुंलद होते गए है। अब उन्होंने महाराष्ट्र में आकर वहां के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिन्दे पर आपत्तिजनक कामेडी कर मुसीबत मोल ले ली है। देखना होगा कि उनके खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।