UPPSC JOB : यूपीपीएससी 5 विभागों में कर रहा सीधी भर्ती, जानें कैसे मिलेगी नौकरी

UPPSC JOB : यूपीपीएससी 5 विभागों में कर रहा सीधी भर्ती, जानें कैसे मिलेगी नौकरी

प्रयागराज, नवप्रदेश। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यूपीपीएससी यह भर्तियां 5 विभागों में करने जा रहा है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इन भर्तियों के लिए यूपीपीएससी ने भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 2 मार्च तक बैंक में आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 6 मार्च 2023 निर्धारित की गई (UPPSC JOB) है। पांच विभागों में कुल पदों की संख्या 15 है। वहीं सीधी भर्ती के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

बता दें कि उत्तर प्रदेश आयुष (होम्योपैथी विभाग) में प्राचार्य के छह पदों पर भर्ती होनी है। इसके अलावा मद्य निषेध विभाग में क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी के दो पदों पर भर्ती होगी।

साथ ही उत्तर प्रदेश आयुष (आयुर्वेदिक विभाग) में प्राचार्य के चार पदों, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में सहायक वेधन अभियंता के एक पद और उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग में प्राविधिक अधिकारी (प्राविधिक सेवा) के दो पदों पर भर्ती के लिए गुरूवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई (UPPSC JOB) है

यूपीपीएससी में कैसे मिलेगी नौकरी

यूपीपीएससी इन पदों पर भर्ती किस आधार पर करेगा ये अभी तय नहीं है। दरअसल, नोटिफिकेशन के मुताबिक चयन प्रक्रिया अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर तय की जानी है।

ऐसे में आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग तय करेगा कि इन पदों पर सीधी भर्ती केवल इंटरव्यू के माध्यम से होगी या स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित की (UPPSC JOB) जाएगी।

अगर स्क्रीनिंग परीक्षा का आयोजन होगा तो इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। गलत उत्तरों के लिए माइनस मार्किंग का भी प्रावधान है। अंतिम रूप से सफल होने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *