UPI Transaction Growth India : त्योहारी सीजन में यूपीआइ से 17.80 लाख करोड़ का भुगतान, पिछले साल के मुकाबले 18% बढ़ा डिजिटल खर्च
 
                UPI Transaction Growth India
देश में त्योहारी सीजन के दौरान डिजिटल भुगतान (UPI Transaction Growth India) में भारी इजाफा देखने को मिला है। दशहरा से दीपावली के बीच यूपीआइ के जरिये किए गए कुल लेनदेन का मूल्य 17.80 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 15.10 लाख करोड़ रुपये था। बैंक ऑफ बड़ौदा की एक रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर महीने में यूपीआइ में मूल्य के लिहाज से 2.6 प्रतिशत की मासिक वृद्धि दर्ज की गई।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर माह में यूपीआइ से किए गए लेनदेन की संख्या 31 प्रतिशत बढ़कर 19.63 अरब हो गई, जबकि लेनदेन राशि 21 प्रतिशत बढ़कर 24.90 लाख करोड़ रुपये रही। यह वृद्धि दर्शाती है कि डिजिटल भुगतान प्रणाली देश में उपभोग के हर क्षेत्र में तेजी से फैल रही है और विशेष रूप से त्योहारी मांग के दौरान लोगों ने बड़े पैमाने पर इसका उपयोग किया।
रिपोर्ट में बताया गया है कि दशहरा से दीपावली तक यूपीआइ, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के जरिये किए गए कुल भुगतान का मूल्य लगभग 18.8 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 16.4 लाख करोड़ रुपये था। बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा कि सरकार द्वारा की गई जीएसटी दरों में कटौती और डिजिटल माध्यमों पर बढ़ते भरोसे के चलते उपभोक्ता खर्च में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। बैंक का अनुमान है कि आगामी महीनों में यह खर्च और बढ़ सकता है तथा कुल उपभोग मांग (UPI Transaction Growth India) में लगभग 20 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त तेजी आने की संभावना है।
त्योहारी सीजन के दौरान डेबिट कार्ड के जरिये कुल 65,395 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 27,566 करोड़ रुपये था। यह दर्शाता है कि उपभोक्ताओं ने क्रेडिट कार्ड के मुकाबले डेबिट कार्ड का अधिक उपयोग किया। रिपोर्ट के अनुसार, यूपीआइ के जरिये प्रति लेनदेन औसत खर्च 1,052 रुपये था, जबकि डेबिट कार्ड के जरिये यह 8,084 रुपये और क्रेडिट कार्ड के जरिये 1,932 रुपये रहा।
बैंक ने अपने विश्लेषण में यह भी कहा है कि खर्च के आंकड़ों को देखते हुए छोटे से मध्यम मूल्य वाले उपभोग उत्पादों की मांग में तेज वृद्धि दर्ज की जा सकती है। सितंबर के व्यापारी-स्तरीय यूपीआइ डेटा से पता चला है कि पुरुषों और महिलाओं के कपड़ों, बीयर, वाइन और शराब, ऑनलाइन मार्केटप्लेस, इलेक्ट्रॉनिक्स, सौंदर्य प्रसाधन और नाई की दुकानों के लिए प्रति लेनदेन औसत खर्च में 50 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।
बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह रुझान निजी उपभोग मांग में सुधार और आर्थिक गतिविधियों के तेजी से विस्तार की दिशा में संकेत देता है। रिपोर्ट का निष्कर्ष है कि त्योहारी सीजन के बाद भी यह गति बनी रहेगी और तीसरी तिमाही के दौरान घरेलू उपभोग (UPI Transaction Growth India) सकल मांग का प्रमुख चालक साबित हो सकता है।
यूपीआइ लेनदेन वृद्धि, डिजिटल भुगतान रिपोर्ट, बैंक ऑफ बड़ौदा विश्लेषण, UPI Transaction Growth India, Digital Payment Report, Bank of Baroda Analysis
