सरपंच ने मृत्यु प्रमाणपत्र में मृतक को दी उज्ज्वल भविष्य की कामना, ये लिखा
लखनऊ/नवप्रदेश। सरपंच (up sarpunch wish deceased for better future) ने एक व्यक्ति का मृत्यु प्रमाणपत्र (death certificate) कुछ इस अंदाज में बनाया कि इसे पढ़कर मृतक के परिजन भी गमगीन माहौल में अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे होंगे।
दरअसल सरपंच (up sarpunch wish deceased for better future) ने मृत्यु प्रमाण पत्र पर मृतक के उज्जवल भविष्य की कामन तक कर डाली। मामला उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के असाेहा विकासखंड की कंचनपुर पोस्ट के सिरवइया ग्राम पंचायत का है। अब ये मृत्यु प्रमाणपत्र (death certificate) सोशल मीडया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मृत्यु प्रमाण पत्र पर दिए माेबाइल नंबर पर बात करने की कोशिश करने पर यह नंबर स्विच ऑफ आ रहा है। नव प्रदेश इस प्रमाण पत्र की पुष्टि नहीं करता।
बहरहाल इस पत्र से एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि जन प्रतिनिधियों सिर्फ साक्षर होना ही जरूरी नहीं है, बल्कि उन्हें शब्दों का बखूबी ज्ञान होना भी जरूरी है कि आखिर कौन से शब्दों का कहां इस्तेमाल किया जाए।