UP News : ‘मुलाकात अगर मौत है तो मिलवाओ हमसे’ बनाई महिला सिपाही ने रील, दिए SP ने जांच के आदेश

UP News,

मुरादाबाद, नवप्रदेश। वर्दी में फेसबुक रील बनाने वाली महिला कॉन्स्टेबल के खिलाफ बहराइच के एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। ड्यूटी पर तैनात महिला कॉन्स्टेबल ने ‘मुलाकात अगर मौत है तो मिलवाओ हमसे’ पर रील बनाया जो वायरल हो गया। इसके पहले भी वर्दी में रील बनाने पर दो महिला कॉन्स्टेबल को सस्पेंड किया गया था।

मुरादाबाद के बाद अब बहराइच में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी का वर्दी में बनाया हुआ फेसबुक रील्स (Facebook Reels) वायरल हो रहा है। जिसमें महिला कॉन्स्टेबल फिल्मी डायलॉग बोलती नजर आ रही है। अब इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

यूपी के बहराइच में पुलिस की डायल 112 में कार्यरत एक महिला कॉन्स्टेबल का वर्दी पहन कर बनाया गया फेसबुक रील बेहद चर्चा का विषय बना हुआ है। महिला कॉन्स्टेबल का नाम संगीता बताया जा रहा है।

जिसने पुलिस की वर्दी में रील बनाई है। रील में महिला कॉन्स्टेबल डायलॉग ‘मुलाकात अगर मौत है तो मिलवाओ मुझसे’ बोलते नजर आ रही है। वायरल रील के सामने आने पर बहराइच पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं। 

You may have missed