BIG BREAKING : बदमाशों का पुलिस दल पर हमला, सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद

BIG BREAKING : बदमाशों का पुलिस दल पर हमला, सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद

UP, kanpur, Historyheater naughty, Police team, miscreants Attack, Eight policemen martyred,

UP Police

-बदमाशों ने हमला कर दिया जिसमें सात पुलिसकर्मी घायल हो गये

कानपुर/लखनऊ। उत्तर प्रदेश (UP) के कानपुर (kanpur) में हिस्ट्रीशीटर बदमाश (Historyheater naughty) को पकडऩे गई पुलिस टीम (Police team) पर बदमाशों ने हमला (miscreants Attack) कर दिया, जिसमें एक पुलिस उपाधीक्षक समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद (Eight policemen martyred) हो गये जबकि सात घायल हैं।

इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह ने आज सुबह यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर (Historyheater naughty) गुरुवार देर रात पुलिस उपाधीक्षक बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में बिठूर,चौबेपुर, शिवराजपुर थानों की पुलिस टीमें अपराधी विकास दुबे को पकडऩे विकरु गांव पहुंची थी। घेराबंदी करते हुए बदमाश की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया। इसी बीच बदमाशों ने छत पर चढ़कर पुलिस पर गोलीबारी शुरू दी।

इस घटना में पुलिस उपाधीक्षक बिल्हौर देवेंद्र कुमार मिश्र के अलावा शिवराजपुर के थाना प्रभारी महेश यादव,मंधना चौकी प्रभारी अनूप कुमार, शिवकराजपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक नेबूलाल,चौबेपुर थाने में तैनात कांस्टेबल सुल्तान सिंह ,बिठूर थाने में तैनात कांस्टेबल राहुल,जितेंद्र और बबलू शहीद हो गये।

इस घटना में सात पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है। सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि बदमाशों को पकडऩे के लिए एसटीएफ को लगाया गया है। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार पुलिस तीन बदमाशों को मारने की खबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *