BIG BREAKING: विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, वजह…
लखनऊ/नवप्रदेश। उत्तरप्रदेश (up hindu leader murder) की राजधानी लखनऊ (lucknow) में रविवार सुबह एक बड़े हिंदू नेता की हत्या कर दी गई। बाइक सवार बदमाशों ने 9 एमएम पिस्टल से इस वारदात को अंजाम दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्व हिंदू महासभा (hindu mahasabha president ranjit bachhan) के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत बच्चन लखनऊ (lucknow) की सुबह हत्या कर दी गई। रंजीत सुबह जब मॉर्निंग वाक पर निकले थे। वे अपनी पत्नी के साथ वॉक पर निकले थे। लेकिन पत्नी दूसरे रास्ते से वॉक पर निकली थीं। इसी दौरान जिस रास्ते से रंजीत जा रहे थे उस पर बाइक सवार बदमाशों ने आकर उन पर फायर कर दिया।
हिंदू वादी नेता की इस तरह दिनदहाड़े हत्या ने उप्र (up hindu leader murder) पुलिस की कार्यशौली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उप्र में हाल ही में पुलिस में कमिश्नरी सिस्टम लागू हुआ है, लेकिन इसकी शुरुआत भी नाकाम साबित हो रही है। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारों को पकड़ने की कवायद शुरू कर दी है। हत्यारों को पकड़ने के लिए 6 टीमें बनाई गई हैं। हालांक हत्या के पीछे की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है।