BREAKING: Rahul gandhi के हाथरस जाने के ऐलान के बाद नोएडा बॉर्डर पर फोर्स तैनात |

BREAKING: Rahul gandhi के हाथरस जाने के ऐलान के बाद नोएडा बॉर्डर पर फोर्स तैनात

UP, Hathras, Case mounting, Rahul Gandhi announced, Hathras again,

Noida border

नई दिल्ली/ए.। उत्तर प्रदेश (UP) के हाथरस (Hathras) का मामला लगातार बढ़ते (Case mounting) ही जा रहा है आज चौथे दिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi announced) ने फिर हाथरस जाने का (Hathras again) ऐलान कर दिया जिसके बाद पूरा नोएडा बॉडर को सील कर दिया गया ।

गौरतलब है कि दो दिन पहले कांगे्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचा था जहां डीजीपी के द्वारा पूरे देश जिले में धारा 144 लगा दी जिसके बाद राहुल गांधी (rahul gandhi) को नोएडा में रोक दिया गया था।

जिसके बाद कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया, राहुल गांधी (rahul gandhi) के साथ धक्क-मुक्की की गई। जिसमें वह गिर भी गए थे। उसके बाद मामला पूरे देश में छा गया।

एक बार फिर राहुल गांधी (rahul gandhi) ने हाथरस के पीडि़त परिवार से मिलने का प्लान किया है और कहा भी है कि दुनिया की कोई भी ताकत मुझे पीडि़त परिवार से मिलने से नहीं रोक सकता।

प्रशासन की तरफ से अब मीडिया को हाथरस पीडि़ता के गांव में जाने की अनुमति मिल गई है। हाथरस के एसडीएम ने बताया, एसआईटी की जांच पूरी हो गई है इसलिए अब मीडिया पर किसी तरह की रोक नहीं है। धारा 144 अभी भी लागू है। अभी सिर्फ मीडिया को ही आने ही इजाजत है।

Nav Pradesh | हाथरस जाते समय राहुल गांधी | Rahul Gandhi | को यूपी पुलिस धक्का देकर गिराया |

https://www.youtube.com/watch?v=bM4ksjP-juA
navpradesh tv

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *