UP चुनाव 2022: यूपी को दिन रात लूटा, हर मोहल्ले में 'माफियागंज' बना देते : PM मोदी |

UP चुनाव 2022: यूपी को दिन रात लूटा, हर मोहल्ले में ‘माफियागंज’ बना देते : PM मोदी

UP Elections 2022, Would have made 'Mafiaganj' in every locality of UP, PM Modi,

UP Election 2022

UP Election 2022: पीएम मोदी ने कहा रंगो वाली होली 10 दिन पहले ही मनाई जाएगी

अकबरपुर। UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कानपुर देहात के अकबरपुर में चुनाव प्रचार किया। पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी एक परिवारवादी होने के साथ पूरे राज्य में माफियाराज चलाया है।

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष की पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों का बस चलता तो कानपुर और कानपुर की तरह ही यूपी के हर शहर में एक मोहल्ला, ‘माफियागंज’ के नाम से बसा देते। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने यूपी के सामथ्र्य के साथ इंसाफ नहीं किया। उन लोगों ने यूपी को दिन रात लूटा और यहां के लोगों को अपराधियों-दंगाइयों-माफियाओं के हवाले कर दिया।

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में बीते पांच सालों में अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार के सख्त रवैये कारण घोर परिवारवादियों का माफियाराज अब अंतिम सांसें गिन रहा है। मोदी ने आगाह किया कि अगर ये लोग वापस आ गये तो उत्तर प्रदेश में माफियाराज फिर से सांसें लेने लगेगा।

गठबंधनों को अवसरवादी गठजोड़

प्रधानमंत्री ने सपा के गठबंधनों को अवसरवादी गठजोड़ बताया। उन्होंने कहा कि हर बार ये लोग चुनाव में नया साथी लेकर आते हैं। नए साथी के कंधे के भरोसे चलने की कोशिश करते हैं। ये हर चुनाव में जिस साथी को लाते हैं, चुनाव के बाद हार का ठीकरा उसी पर फोड़कर उसको धक्का मारकर निकाल देते हैं।

2022 में भी ये हारेंगे

उन्होंने जनसमूह से पूछा कि जो साथी बदलते हैं, वो उत्तर प्रदेश का साथ देंगे क्या? मोदी ने कहा कि लोगों ने अवसरवादी गठजोड़ करने वाले इन परिवारवादियों को 2014 में हराया, 2017 में हराया और 2019 में फिर एक बार हराया और अब 2022 में भी ये हारेंगे। चुनाव में भाजपा की जीत का भरोसा जताते हुए मोदी ने कहा, इस बार उत्तर प्रदेश में रंगो वाली होली 10 दिन पहले ही मनाई जाएगी। 10 मार्च को ही जब चुनाव नतीजे आएंगे, धूम-धाम से रंगों वाली होली शुरू हो जाएगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *