Uorfi Javed Dress : कपड़े सुखाने वाली क्लिप से उर्फी जावेद ने बनाई ड्रेस, यूजर्स ने कह दी ये बड़ी बात, देखें वीडियो...

Uorfi Javed Dress : कपड़े सुखाने वाली क्लिप से उर्फी जावेद ने बनाई ड्रेस, यूजर्स ने कह दी ये बड़ी बात, देखें वीडियो…

मुंबई, नवप्रदेश। उर्फी जावेद किसी भी चीज से ड्रेस बना सकती हैं। समय-समय पर उन्होंने यह करके दिखाया है। कई बार इसमें उनकी मदद उनकी डिजाइनर करती हैं और कई बार उर्फी खुद भी अपना आउटफिट तैयार करती (Uorfi Javed Dress) हैं।

लोग जिन चीजों के बारे में कल्पना भी नहीं कर सकते उर्फी उससे नया ड्रेस बनाकर आ जाती हैं। शनिवार को उन्होंने लेटेस्ट वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कपड़े सुखाने वाली क्लिप से अपना बोल्ड आउटफिट बना लिया।

उर्फी का एक और नया लुक

उर्फी कपड़े सुखाने वाले एक स्टैंड के पास खड़ी होती हैं। स्टैंड पर कई कपड़े सूखने के लिए लगे हैं। उर्फी एक क्लिप निकालती हैं और उसे कैमरे की ओर दिखाती हैं।

वह स्टैंड से एक कपड़ा लेकर साइड में फेंकती हैं और फिर वह अपने नए लुक में दिखती (Uorfi Javed Dress) हैं। उन्होंने ढेर सारी क्लिप से अपनी शॉर्ट ड्रेस बनाई। बेज कलर के आउटफिट के साथ उन्होंने मैचिंग हील्स पहने हैं और बालों का पोनी बनाया है।

यूजर्स ने लिए मजे

उर्फी के इस वीडियो पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स आए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘कपड़े सुखाकर आती हूं बस।‘ एक यूजर ने लिखा, ’तभी सोचूं मेरे कपड़े सुखाने वाला क्लिप कहा जाता (Uorfi Javed Dress) है…

चोरी पकड़ी गई।‘ एक अन्य ने कहा, ‘सच में तुम्हारा कोई जवाब नहीं लेकिन तुम्हारा ड्रेसिंग सेंस कमाल का है।‘ एक ने लिखा, ‘मुझे लगा वो कपड़े सुखाने वाला स्टैंड ही गले में डाल लेगी।‘ 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *