Uorfi Javed : बीमार हुईं उर्फी जावेद, दुबई में बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल से शेयर किया वीडियो
मुंबई, नवप्रदेश। उर्फी जावेद इन दिनों दुबई पहुंची हुई हैं. अब वो दुबई में शूट करने गई हैं या फिर घूमने ये तो नहीं पता, लेकिन दुबई जाकर उर्फी की तबीयत बिगड़ गई है।
उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर हॉस्पिटल के बेड से एक वीडियो शेयर किया (Uorfi Javed) है। वीडियों में वो बता रही हैं कि उन्हें Laryngitis ( वॉयस बॉक्स का इंफेक्शन) हुआ है। वे अपनी बीमारी के बारे में अपने किसी फ्रेंड से बात कर रही हैं, लेकिन डॉक्टर उन्हें बात करे से मना कर देता है।
बीमारी में उर्फी का लुक काफी बदला-बदला नजर आ रहा (Uorfi Javed) है। उर्फी की आंखों के नीचे काफी ज्यादा डार्क सर्कल्स हो गए हैं।
बिना मेकअप और बीमारी की वजह से उर्फी काफी बदली हुई नजर आ रही हैं। उर्फी का मुरझाया हुआ चेहरा देखकर फैंस टेंशन में आ गए हैं।
उर्फी भले ही बीमार हैं, लेकिन बीमारी में भी वो फैंस को खूब एंटरटेन कर रही हैं। बीते दिन उर्फी ने अतरंगी ड्रेस में वीडियो शेयर करके फैंस के होश उड़ा दिए थे।
उर्फी ने गले में येलो कलर का ट्रायंगल शेप का टॉप लटकाकर हर किसी को हैरान किया। हमेशा की तरह उर्फी के इस लुक का भी खूब मजाक (Uorfi Javed) उड़ा।