जो मठ बना स्वतंत्रता आंदोलन का केंद्रबिंदु, वहां सीएम शनिवार को करेंगे बापू की प्रतिमा का अनावरण

जो मठ बना स्वतंत्रता आंदोलन का केंद्रबिंदु, वहां सीएम शनिवार को करेंगे बापू की प्रतिमा का अनावरण

unveiling of idol of mahatma gandhi, cm baghel to unveil idol of mahatma gandhi, navpradesh,

unveiling of idol of mahatma gandhi, cm baghel to unveil

Unveiling of Idol of Mahatma Gandhi : कांस्य से निर्मित प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 30 जनवरी को शाम 4 बजे करेंगे

रायपुर/ नवप्रदेश। Unveiling of Idol of Mahatma Gandhi : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कांस्य से निर्मित प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 30 जनवरी को शाम 4 बजे करेंगे।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर ठाकुर रामचंद्र जी स्वामी जैतू साव मठ सार्वजनिक न्यास द्वारा यह कार्यक्रम गांधी भवन जैतू साव मठ, पुरानी बस्ती रायपुर में आयोजित किया गया है। प्रतिमा का अनावरण (Unveiling of Idol of Mahatma Gandhi) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 30 जनवरी को शाम 4 बजे करेंगे।

उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय महंत लक्ष्मीनारायण दास जी के इस मठ के महंत पद पर आसीन होने के बाद यह मठ स्वतंत्रता आंदोलन का प्रमुख केंद्र बिंदु था। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान 24 फरवरी 1933 को गांधी जी का आगमन इस मठ पर हुआ था।

उसकी याद में स्वर्गीय महंत लक्ष्मी नारायण दास जी ने यहां 1945 में गांधी भवन का निर्माण कराया था। जिसका न्यास समिति द्वारा 2019 में पुनरुद्धार करा कर आम जनता की सुविधा के लिए समर्पित किया गया।

पद्मरी नेल्सन ने किया है निर्माण


महात्मा गांधी की इस भव्य प्रतिमा का निर्माण पद्मश्री नेल्सन जी के द्वारा किया गया है। यह कार्यक्रम शाम 4 बजे से होगा। इस अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय, रायपुर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवनी से संबंधित फोटो प्रदर्शनी भी कार्यक्रम स्थल में लगाई जाएगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *