Unnao Rape Scandal : CJI नाराज मांगी रिपोर्ट, कल सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

unnao-rape-scandal-cji-seeks-angry-report-tomorrow-to-be-heard-in-supreme-court

unnao rape scandal

नई दिल्ली। बहुचर्चित उन्नाव रेप कांड Unnao Rape Scandal में पीडि़त परिवार की तरफ से लिखी गई चिट्ठी न मिलने पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई CJI Ranjan Gogoiने नाराजगी जताई है। गोगोई ने रजिस्ट्रार से पूछा है कि 12 जुलाई को लिखी गई चिट्ठी उनके सामने अब तक क्यों पेश नहीं की गई? उन्होंने बताया कि उन्हें मीडिया में चल रही खबरों से इस चिट्ठी के बारे में जानकारी मिली है। रजिस्ट्रार को एक हफ्ते के भीतर जवाब देना है। चीफ जस्टिस कल उन्नाव केस की सुनवाई करेंगे।

पत्र नहीं मिलने पर सीजेआई नाराज

सुप्रीम कोर्ट ने सेक्रटरी जनरल से सफाई देने को कहा कि उन्नाव रेप पीडि़त परिवार की तरफ से (12 जुलाई) लिखा गया पत्र उनके सामने पेश क्यों नहीं किया गया। सुप्रीम कोर्ट ने रेप पीडि़त की मेडिकल रिपोर्ट भी तलब की है। मुख्य न्यायधीश ने ये बातें तब कहीं, जब एक वकील ने एक केस में उन्नाव मामले का जिक्र किया।