Unique Trick : मां शीतला आराधना के साथ 5 दिनों का उपवास रखेंगे जसगीत सम्राट |

Unique Trick : मां शीतला आराधना के साथ 5 दिनों का उपवास रखेंगे जसगीत सम्राट

Unique Trick : Jasgeet Samrat will fast for 5 days with mother Sheetla worship

Unique Trick

रायपुर/नवप्रदेश। Unique Trick : छत्तीसगढ़ के जसगीत सम्राट दिलीप षड़ंगी द्वारा कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिये एक अनूठा एवं पवित्र कदम उठाया गया। दरअसल, वे 24 घंटे जसगीत गायन के साथ 5 दिन के लिए उपवास भी रखेंगे। उनके साथ प्रशांत नीरत ठाकुर, शिवाकांत तिवारी, तारिक खान, देवाशीष मोहंती, डॉ. सत्यजीत साहू, मनोज बोथरा आदि सहयोगी मौजूद रहेंगे।

दिलीप षड़ंगी ने बताया कि वे सरोना स्थित शीतला माई के दरबार (Unique Trick) में 28 जुलाई से 24 घंटे तक लगातार जसगीत एवं भजन गायन कर शीतला माता के सामने आराधना करेंगे। शीतला मां को आपदा निवारण माता के रूप में माना जाता है, लिहाजा शीतला मां के सामने कोरोना सहित ब्लैक फंगस, निमोनिया जैसे सभी बीमारियों को दूर करने के व्रत लेकर उपवास रखेंगे।

पहले दिन उपवास के साथ ही गायन कर आराधना के साथ 1 अगस्त तक 5 दिवसीय उपवास के दौरान कोरोना की तीसरी लहर को रोकने मां शीतला से प्रार्थना करेंगे।

पहले भी जुटाए भूकंप पीडि़तों के लिए फंड

उल्लेखनीय है कि दिलीप षड़ंगी ने कोरोना की पहली लहर के समय अपने गायन के माध्यम (Unique Trick) से मां शीतला से इस महामारी को दूर करने की प्रार्थना रूपी भजन गा चुके है। वहीं इन्होंने महाराष्ट्र के लातूर में आये भयंकर भूंकप के समय भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ रायगढ़ के श्याम मंदिर में लगातार 26 घंटे भजन गाकर एकत्रित की हुई दान राशि लगभग सवा लाख रुपए की सहायता की थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *