Unique Punishment For Rapist : रेप करने की कोशिश करने वाले को युवती ने दी ऐसी सजा, KISS करने लगा तो कर दिया होंठो को खूनाखून, फिर...

Unique Punishment For Rapist : रेप करने की कोशिश करने वाले को युवती ने दी ऐसी सजा, KISS करने लगा तो कर दिया होंठो को खूनाखून, फिर…

मेरठ, नवप्रदेश। उत्तरप्रदेश के मेरठ में इज्जत पर हाथ डालने वाले एक युवक को लड़की ने गजब का सबक सिखाया। रेप की कोशिश कर रहे एक युवक का लड़की ने होंठ काटकर अलग कर दिया।

मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली (Unique Punishment For Rapist) है। घटना के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामला मेरठ के दौराला थाने के अझोंता के जंगलों में शनिवार की दोपहर में लड़की अपने खेत में काम कर रही थी। लड़की को अकेली देखकर वहां से गुजर रहा एक युवक आया और छेड़खानी करने (Unique Punishment For Rapist) लगा।

युवक की अश्लील हरकतें नहीं रुकी, फिर उसने लड़की को जबरदस्ती किस करने की कोशिश की। जिससे परेशान लड़की ने लड़के के होंठ की अपने दांतों से काट लिए।

होंठ कटते ही आरोपी दर्द से चिल्लाने लगा। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर आ गए। लड़की ने पूरी बात बताई, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को दबोच लिया और पुलिस को इसकी सूचना (Unique Punishment For Rapist) दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी के होंठ का टुकड़ा वहीं से बरामद किया और इलाज के लिए उसे अस्पताल में भेजा गया।

मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी की पहचान मोहित सैनी के रुप में हुई है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *