Union Sports Minister Anurag Thakur In Raipur : कहा- वीरों को वंदन, मिट्टी को नमन…

Union Sports Minister Anurag Thakur In Raipur : कहा- वीरों को वंदन, मिट्टी को नमन…

Union Minister Anurag Thakur Said :

Union Minister Anurag Thakur Said :

केंद्रीय खेल मंत्री ठाकुर बोले- युवा छत्तीसगढ़ में खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं

रायपुर/नवप्रदेश। Union Sports Minister Anurag Thakur In Raipur : केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से युवाओं को एक संदेश दिया। उन्होंने कहा वीरों को वंदन, मिट्टी को नमन और यह संदेश आज का युवा दे रहा है। देश के वीर सपूतों को याद करते हुए हम देश के लिए जीएंगे और 2047 से पहले भारत को विकसित भारत बनाएंगे।

विधानसभा चुनाव से पहले लगातार भाजपा के दिग्गज मंत्रियों का छत्तीसगढ़ में दौरा जारी है। इसी बीच केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। यहां आकर उन्होंने कहा कि, आजादी के अमृत महोत्सव में देश में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम हो रहा है।

इसी के तहत अमृत कलश यात्राएं निकाली जा रही है। यह माटी दिल्ली में मेमोरियल बनाने के काम आएगी। अमृत वाटिका देश के हर जिले और देश की राजधानी में बनाई जाएगी।

अनुराग ठाकुर ने कहा छत्तीसगढ़ के युवाओं को युवाओं को ठगा गया है। कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, पिछले 5 साल में छत्तीसगढ़ के युवाओं ने खुद को ठगा हुआ माना है। ऐसी सरकार जिसने बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन पूरे नहीं किए, साथ ही कहा कि, उनके अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है।

जातिगत जनगणना को लेकर खेल मंत्री ठाकुर ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि, मेरी सरकार गरीबों, वंचितो, शोषण, पीड़ितों की होगी। सबसे बड़ी जाति गरीब है, जिसे हमें गरीबी रेखा से बाहर निकालना है। साढे 18 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का कार्य हुआ। यह हम नहीं वर्ल्ड बैंक से लेकर दुनिया की एजेंसीज ने कहा है। आंकड़े बताते हैं, देश में गरीबों के लिए क्या काम हुआ है।

लेकिन कांग्रेस या बाकी उनके सहयोगी दलों के पास इसका कोई जवाब नहीं है। मैं इतना ही कहूंगा कि, गरीब की क्या जाति, जो बेचारा कभी पक्के मकान, शौचालय, रसोई गैस का सिलेंडर, अनाज, कभी मजदूरी के लिए तड़पता था। उसके हक के लिए कोई खड़ा हुआ तो उनका नाम है गरीब मां का बेटा नरेंद्र मोदी।

4 लाख नई बनाने का दावा

अनुराग ने दावा किया कि हमने 4 लाख नई सड़कें ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई…सीएम भूपेश के हवाई सेवा पर केंद्र सरकार को लिखे पत्र को लेकर केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि, आजादी के पहले से लेकर सन 2014 तक देश में मात्र 74 एयरपोर्ट थे। पिछले 9 सालों में नरेंद्र मोदी ने 75 नए एयरपोर्ट बना दिए, 2014 तक मात्र 3 लाख 20 हजार किलोमीटर सड़कें थी।

हमने चार लाख नई सड़कें ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई है। 600 मेडिकल कॉलेज थे, हमने 700 नए खोल दिए। सात आईआईटी और 7 आईआईएम करके 14 कर दिए।

7 एम्स को हमने 22 एम्स तक पहुंचा दिया। यह अपने आप में दिखाता है कि नरेंद्र मोदी की सरकार में विकास हुआ है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *