Union Minister Power Housing & Urban Affairs : खटटर बोले- फंड की नहीं होगी कोई कमी, 2 बस डिपो, 100 इलेक्ट्रिक बसें, चार्जिंग पॉइंट

Union Minister Power Housing & Urban Affairs : खटटर बोले- फंड की नहीं होगी कोई कमी, 2 बस डिपो, 100 इलेक्ट्रिक बसें, चार्जिंग पॉइंट

Union Minister Power Housing & Urban Affairs :

Union Minister Power Housing & Urban Affairs :

बिजली विभाग के अंतर्गत लाइन-लॉस को कम करने, विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्रों में विद्युतीकरण के साथ CG को छत्तीसगढ़ को पावर सरप्लस स्टेट बनाने का वादा

रायपुर/नवप्रदेश। Union Minister Power Housing & Urban Affairs : केंद्रीय विद्युत, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंत्रालय में समीक्षा बैठक लिए। बोले- फंड की नहीं होगी कोई कमी, 2 बस डिपो, 100 इलेक्ट्रिक बसें, चार्जिंग पॉइंट लगेंगे।

श्री खट्टर ने कहा विद्युत, आवास व शहरी मामलों के कार्यों की समीक्षा की। केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरूण साव और मुख्य सचिव अमिताभ जैन सहित केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री खट्टर ने कहा- छत्तीसगढ़ को पावर सरप्लस स्टेट बनाएंगे। वहीँ रायपुर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट डेवलप करने और बिजली समस्या के लिए सेंट्रल से मदद मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने छत्तीसगढ़ में बिजली, आवास और शहरी मामलों के कामकाजों की समीक्षा की। इस दौरान खट्टर ने कहा कि रायपुर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट डेवलप करिए। बिजली समस्या के लिए सेंट्रल से मदद मिलेगी। छत्तीसगढ़ पावर सरप्लस स्टेट बनेगा।

मीटिंग में खट्टर ने क्लिीन सिटी के तहत रायपुर को मिली 100 बसों का उपयोग नया रायपुर और रायपुर के बीच करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि नया रायपुर और रायपुर के बीच बसें चलवाइए। राजधानी के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को और बेहतर करिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि, अमृत मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम ई-बस सेवा, स्मार्ट सिटी मिशन और राष्ट्रीय शहरी विकास मिशन के कार्यों की समीक्षा की। साथ ही योजनाओं के लिए फंड देने का आश्वासन दिया।

CM साय बोले- सरप्लस स्टेट बनाएंगे

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए राज्य में तेजी से काम हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ जल्दी ही ’पॉवर सरप्लस स्टेट’ का दर्जा वापस पा लेगा। केन्द्रीय मंत्री को बताया कि प्रदेश में पिछले छह महीनों में किसानों और छोटे कामगारों के लिए बिजली की उपलब्धता में सुधार आया है। किसानों को 3 एचपी तक कि सिंचाई पंपों में सालाना 6 हजार यूनिट तक और तीन से पांच एचपी के पंपों में साढ़े सात हजार यूनिट तक के बिजली बिल में छूट दी जा रही है। साथ ही पेंडिंग 19 हजार 906 आवास और विकसित भारत संकल्प यात्रा में आए आवेदनों के अनुसार करीब 50 हजार आवास स्वीकृत करने की अपील की है।

समीक्षा बैठक में प्रमुख मुद्दे और चर्चा

0 सस्ती और पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने चलाई जा रही योजनाएं
0 सभी योजनाओं के लिए फंड देने का आश्वासन दिया
0 रायपुर की जनता को 2 नए बस डिपो मिलने वाले हैं।
0 पंडरी और आमानाका में सिटी बस डिपो बनाने का फैसला
0 सिटी बसों के लिए अलग स्टैंड बनाया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *