मंत्री प्रधान ने इन महिलाओं के लिए कहा- आपकी राह के हर अवरोध का टूटकर... |

मंत्री प्रधान ने इन महिलाओं के लिए कहा- आपकी राह के हर अवरोध का टूटकर…

union minister dharmendra pradhan, international woman day,, navpradesh,

union minister dharmendra pradhan

हैदराबाद/नवप्रदेश। केंद्रीय (union minister dharmendra pradhan) इस्पात मंत्री धमेंद्र प्रधान ने महिला दिवस (international woman day)  के अवसर पर रविवार को महिलाओं को अपनी शुभकामनाएं (wish to women employee of steel sector)  प्रषित की हैं। इस क्रम में उन्होंने स्टील सेक्टर में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए प्रेषित अपने शुभकामना संदेश में लिखा है-‘आपकी राह में आने वाले हर अवरोध का टूटकर बिखर जाना तय है, सभी प्रकार की असमानताओं का खत्म होना भी तय है।’

केंद्रीय (union minister dharmendra pradhan) प्रधान ने अपने शुभकामना (wish to women employee of stell sector) संदेश में लिखा- ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आपको यह संदेश लिखना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। भारतीय महिलाएं आज विभिन्न उद्यमों में काफी बेहतर काम व इनका नेतृत्व भी कर रही हैं। मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि इस्पात क्षेत्र में महिलाएं जोखिमभरी जिम्मेदारियां संभाल रही हैं- फिर चाहे बात क्रेन ड्राइवर की हो या बोर्ड मेंबर की। मैंने संयंत्रों, खदानों व इस्पात कंपनियों के दफ्तरों दौरों में मुझे कई स्टील निर्माण के विभिन्न पहलुओंं से जुड़ी महिला कर्मियोंं से बातचीत का मौका मिला। उनके दृढ़ निश्चय व समर्पण ने मेरे इस विश्वास को और मजबूत कर दिया कि विकास की अगली लहर महिलाओं की ताकत से आएगी।’

उन्होंने आगे लिखा- हमारे देश ने वर्ष 2030 तक प्रतिवर्ष 300 मिलियन टन कच्चे इस्पात के उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने के लिए बड़ कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। और ‘टीम स्टील’ में आपका योगदान इस प्रयास को और मजबूत बनाता है।

‘इस्पाती इरादा’ का उत्सव मनाने का अवसर

यह महिला दिवस आपके आगे बढऩे, सेवा व प्रेरित करने संबंधी ‘इस्पाती इरादा’ का उत्सव मनाने का अवसर है। स्टील क्षेत्र की महिला होने के कारण इस्पाती इरादों को आपसे बेहतर कौन जान सकता हैं। आपकी राह में आने वाले हर अवरोध का टूटकर बिखर जाना तय है, सभी प्रकार की असमानताओं का खत्म होना भी तय है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *