केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को ऑपरेशन के बाद मिली छुट्टी

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को ऑपरेशन के बाद मिली छुट्टी

Union Home Minister BJP President amit saha private hospital

amit saha

अहमदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) तथा भाजपा अध्यक्ष (BJP President) अमित शाह (amit saha) को आज यहां एक निजी अस्पताल (private hospital) में भर्ती कराया गया और उनके गले के पीछे के हिस्से में बनी एक छोटी सी गांठ (चिकित्सकीय भाषा में लिपोमा) (Lipoma skin ) का ऑपरेशन किये जाने के बाद उन्हें छुट्टी भी दे दी गयी।

यहां वैष्णोदेवी सर्किल के पास स्थित के डी अस्पताल (k.d. hospital) के प्रबंध निदेशक डा अदित देसाई ने बाद में जारी एक बयान में बताया कि श्री शाह को सुबह नौ बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उनका गले के पिछले हिस्से में बने लिपोमा (Lipoma) का सफलतापूर्वक मामूली ऑपरेशन किया गया। इसके लिए स्थानीय एनेस्थिशिया का इस्तेमाल किया गया यानी ऑपरेशन की जगह को ही सुन्न किया गया। उन्हें बाद में छुट्टी दे दी गयी।

ज्ञातव्य है कि लिपोमा त्वचा (Lipoma skin) के नीचे होने वाली एक मामूली गैर कैंसरप्रभावित गांठ होती है जो अधिकतर वसायुक्त कोशिकाओं के बढ़ जाने से बनती हैं। ज्ञातव्य है कि हाल में गुजरात के दौरे से लौटे 54 वर्षीय शाह कल रात एक बार फिर अचानक गैर राजनीतिक दौरे पर यहां पहुंचे। वह सीधे थलतेज स्थित अपने आवास पहुंचे।

आज उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ऑपरेशन से पहले कुछ नियमित जांच किये गये। श्री शाह लंबे समय से मधुमेह की बीमारी से पीडि़त हैं। समझा जाता है कि श्री शाह अब कल तक अपने घर पर आराम करेंगे और परिजनों के साथ समय बितायेंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *