केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का 3 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, नक्सल समस्या पर 7 राज्यों के मुख्य सचिव, DGP संग करेंगे बैठक…

Home Minister Amit Shah
गृह मंत्री 23 से 25 अगस्त तक छत्तीसगढ़ में
रायपुर/नवप्रदेश। Home Minister Amit Shah: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा तय हो गया है। आने वाले 23 से 25 अगस्त तक गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ में रहेंगे। उनके मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम की रूप रेखा भी तय हो गई है।
श्री शाह छत्तीसगढ़ में कई बड़ी बैठक करने वाले है। सबसे पहला दौरा चंपारण का होगा जहां वल्लभाचार्य के दर्शन करेंगे उसके बाद स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने वाले है। दूसरे दिन सबुह से ही बैठकों का दौर प्रारंभ होगा जिसमें प्रदेश का अहम मुद्दा नक्सल समस्या को लेकर बड़ी होगी।
इस बैठक में छत्तीसगढ़ से जुड़े सात राज्यों के मुख्य मुख्य सचिवों और डीजीपी के साथ इंटर-स्टेट कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक लेकर नक्सल मामलों की समीक्षा करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक वे शनिवार को दोपहर 12 से डेढ़ बजे तक इंटर स्टेट को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक लेंगे।
इसमें छत्तीसगढ़ (Home Minister Amit Shah) समेत संबंधित राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी भी शामिल होंगे। वे रात 8 से 9.30 बजे तक डीजीपी से वन-टू-वन बात करेंगे। दोनों ही मीटिंग का मुख्य एजेंडा नक्सल मुद्दा रहेगा। बताया गया है कि शाह 23 अगस्त को दिल्ली से बीएसएफ के विमान से रवाना होकर रात करीब सवा दस बजे रायपुर पहुंचेंगे।
मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम में
- -24 अगस्त को सुबह 10 बजे होटल से एयरपोर्ट रवाना होंगे।
- -हेलीकॉप्टर से नवागांव जाएंगे वहां वल्लभाचार्य आश्रम में कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- -11:45 बजे तक रायपुर लौट आएंगे।
- -शनिवार को 2 से 3 बजे तक छत्तीसगढ़ पुलिस के कामकाज की समीक्षा करेंगे।
- -3 से 4.30 बजे तक बैठक लेंगे।
- -4:30 बजे से 6 बजे तक विकास कार्यों की रिपोर्ट लेंगे।
- -6 से 8 बजे तक रात्रि भोजन व अन्य कार्यों के लिए समय आरक्षित रखा गया है।
25 अगस्त के कार्यक्रम
- -एनसीआरबी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।
- -राष्ट्रीय क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो- एनसीआरबी ब्रांच ऑफिस का शुभारंभ करेंगे।
- -इसके बाद वे बैठक लेकर नॉरकोटिक्स की रिपोर्ट लेंगे।
- -राज्य सरकार के कामकाज की समीक्षा करेंगे।
- -वे शाम 3:45 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।