Union Forest Minister Reached Raipur : कहा- हम टेक्नालाजी के इस्तेमाल से वन्यप्राणियों की करेंगे सुरक्षा

Union Forest Minister Reached Raipur : कहा- हम टेक्नालाजी के इस्तेमाल से वन्यप्राणियों की करेंगे सुरक्षा

Union Forest Minister Reached Raipur :

Union Forest Minister Reached Raipur :

नए ऑडिटोरियम ‘दण्डकारण्य‘ एवं इलेक्ट्रॉनिक ऑक्शन प्रणाली का किया शुभारंभ,

रायपुर/नवप्रदेश। Union Forest Minister Reached Raipur : केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव सोमवार को रायपुर दौरे पर हैं। यहां उन्होंने नवनिर्मित ऑडिटोरियम ‘दण्डकारण्य‘ एवं इलेक्ट्रॉनिक ऑक्शन प्रणाली का शुभारंभ किया है। नवा रायपुर के अरण्य भवन में यह कार्यक्रम आयोजित है। कार्यक्रम में CM विष्णुदेव साय, वनमंत्री केदार कश्यप भी मौजूद हैं। केंद्रीय वन मंत्री ने कहा- वन्यप्राणियों की सुरक्षा बड़ा काम, हम टेक्नालाजी का इस्तेमाल करेंगे।

प्रकृति के वन्य जीवों का संरक्षण करना एक बड़ा कार्य है। कुछ चुनौतियां भी हमारे सामने हैं, हमने टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। फॉरेस्ट ऑफिसर के व्हाट्सएप ग्रुप भी समस्या का समाधान करने के लिए बनाया गया है। स्टीयरिंग कमेटी की बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि, वन्यजीवों के संरक्षण- संवर्धन को लेकर गंभीरता से चर्चा की जाएगी।

कांग्रेस की बातें निराधार : यादव

हसदेव अरण्य में पेड़ों की कटाई और पांच सितारा होटल में बैठक पर कांग्रेस के तंज को लेकर श्री यादव ने कहा कि, इंफ्रास्ट्रक्चर, विकास पर बात होना कोई बुरी बात नहीं है। कांग्रेस की ये बातें निराधार हैं।

मानव- हाथी द्वंद्व ज्वलंत मुद्दा, चर्चा होगी

श्री यादव ने कहा कि, मानव- हाथी द्वंद्व की रोकथाम, हाथियों से होने वाले जन- धन की हानि के लिए बेहतर प्रबंधन को लेकर चर्चा होगी। पिछले 5 साल छत्तीसगढ़ में निरंकुशवाद, भ्रष्ट शासन को हमने देखा है, जनता भी उसको देख चुकी है। छत्तीसगढ़ में हाथियों के आतंक और योजनाओं के फेल होने के सवाल पर श्री यादव ने कहा कि, सभी विषयों का अध्ययन किया जाएगा। यह एक बड़ा विषय है, इसलिए यहां आए हैं। स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में कई चीजों पर चर्चा होगी।

क्या सितारा होटल में इवेंट करके बचाएंगे वन्यप्राणी?

कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व हाथी दिवस पर रायपुर की स्टार होटल में चर्चा और कार्यक्रम का मखौल उड़ाते हुए है। कांग्रेस का कहना है कि इवेंट जीवी भाजपा सरकार के द्वारा राजधानी के पांच सितारा होटल में सरकारी आयोजन पर सवाल उठाते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है हसदेव के जंगलों में लाखों पर कटवाने वाली सरकार और हाथियो के प्राकृतिक आश्रय स्थल हसदेव अरण्य और तमौर पिंगला के जंगल को उजाड़ने वाले भाजपाई राजधानी रायपुर के पांच सितारा होटल में हाथी दिवस मनाकर मानव हाथी द्वंद्व के पीड़ित और प्रभावितों के जख्मों पर नमक छिड़क रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *