केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे रायपुर, CM साय ने किया स्वागत, किसानों के महाकुंभ सम्मेलन में होंगे शामिल…

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे रायपुर, CM साय ने किया स्वागत, किसानों के महाकुंभ सम्मेलन में होंगे शामिल…

Union Defense Minister Rajnath Singh reached Raipur, welcomed by CM Sai, will attend the Mahakumbh conference of farmers…

Mahakumbh of farmers raipur

-कृषि मंत्री नेताम बोले हमारी सरकार किसान हितैषी सरकार

रायपुर। Mahakumbh of farmers raipur: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजधानी रायपुर पहुंचे है, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनका आत्मीय स्वागत किया। केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज किसानों के महाकुंभ को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किसानों का महाकुंभ (किसान प्रशिक्षण सह-सम्मेलन) कार्यक्रम होगा।

वहीं कृषि मंत्री नेताम ने इस मौके पर चर्चा में कहा कि हमारी सरकार किसान हितैषी सरकार है। किसानों के विकास के लिए संकल्पित है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के गारंटियों को पूरा कर गरीबों, महिलाओं और किसानों को सशक्त और समृद्ध बनाने के दिशा में निरंतर कार्य रही है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 09 मार्च को प्रदेश स्तरीय किसान प्रशिक्षण सह-सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसे किसान महाकुंभ का नाम दिया गया है। इस कार्यक्रम में देश के रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

मंत्री नेताम ने कहा कि कार्यक्रम के लिए जोरशोर से तैयारियां चल रही है। कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए है। मंत्री श्री नेताम ने निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण सह-सम्मेलन में आने वाले किसानों के लिए बैठक व्यवस्था, गाडिय़ों के लिए पार्किंग व्यवस्था के साथ-साथ बिजली, पानी, भोजन आदि की व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिए है। इस मौके पर वन मंत्री केदार कश्यप सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed